इलेक्ट्रो होम्योपैथी से हर क्रोनिक डिसीज का इलाज संभव
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा को प्रफुल्लित करने के लिए एक निजी होटल में साइंटीफिक रिर्सच सेमिनार का आयोजन किया गया।

जासं, बठिडा : इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा को प्रफुल्लित करने के लिए एक निजी होटल में साइंटीफिक रिर्सच सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें डाक्टरों ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। अलकेमी के एमडी और इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट प्रो. डा. हरविदर सिंह ने इस दौरान इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा की गंभीर बीमारियों के निदान पर प्रकाश डाला। उन्होंन कहा कि कैंसर, ओवरियन सिस्ट, गाल ब्लैडर स्टोन, हैपेटाइटिस सी, किडनी, लीवर आदि की गंभीर बीमारियों में उक्त पैथी से इलाज के सार्थक परिणाम निकले हैं। इस दौरान सीसीएम इंस्टीट्यूट व अस्पताल की डायरेक्टर डा. वरिदर कौर, सीईओ डा. परमिदर सिंह ने दर्जनों उदाहारण पेश किए। इस मौके डा. बलजीत सिंह, डा. आत्मा सिंह लुधियाना, डा.जसवीर सिंह जस्सी, डा. विक्रम सिंह, डा. राजविदरसिंह, डा. ईशू जिदल, डा. जगजीत सिंह हनुमानगढ़, डा. सुखजिदर सिंह फिरोजपुर, डा. सिमरन कौर लुधियाना आदि ने अपने एक्सपीरियंस खास तौर पर शेयर किए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 114 पेड़-पौधों के अर्क(स्पेजरिक एसेंस) पर आधारित उक्त इलेक्ट्रो होम्योपैथी शरीर में रक्त और रस में आई अशुद्धियों को दूर कर रोग का जड़ से निदान करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।