बठिंडा में मजदूर परिवार के घर की छत गिरी, हुआ भारी आर्थिक नुकसान
बठिंडा के भुच्चो मंडी में एक मजदूर परिवार के घर की छत गिर गई। कमरे में रखा सामान दबने से परिवार को भारी नुकसान हुआ। बच्चे का जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थी तभी यह हादसा हुआ। पार्षद ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है।

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी (बठिंडा)। भुच्चो मंडी नंबर 12, बस्ती राम बिलास में एक मजदूर परिवार के घर के कमरे की छत गिर गई, इस हो गया पर कमरे में पड़ा सारा सामान मलबे में दब जाने के कारण परिवार का भारी आर्थिक नुकसान हो गया।
घर के मालिक अशोक कुमार व सुरेश कुमार पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि घर में बच्चे का जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थी और पड़ोस के काफी बच्चे घर में इसी कमरे में बैठे थे, अचानक छत से मिट्टी गिरने लगी तो सभी बच्चों को कमरे से बाहर निकाला कि इतने में ही छत गिर गई।
इस मौके पर पहुंचे पार्षद राज कुमार ने बताया कि बरसातों के दिनों में इनकी पशुओं वाले कमरे की छत्र गिर गयी थी, उन्होंने बताया कि घर के दूसरे कमरे और बरामदे की छत भी खस्ता हालत में है जो कभी भी गिर सकती है, उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।