31 से पहले बठिडा वासियों के लिए खुलेगी पहली ओपन फूड कोर्ट मार्केट
नगर निगम की तरफ से विदेश के शहरों की तर्ज पर जिले की पहली पहली ओपन फूड कोर्ट मार्केट का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। इसका काम 99 फीसद पूरा हो चुका और बस अब फाइनल टच दिया जा रहा है।

नितिन सिगला, बठिडा : नगर निगम की तरफ से विदेश के शहरों की तर्ज पर जिले की पहली पहली ओपन फूड कोर्ट मार्केट का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। इसका काम 99 फीसद पूरा हो चुका और बस अब फाइनल टच दिया जा रहा है। इसपर 60 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। आगामी दो या तीन दिन में फूड कोर्ट मार्केट खोलने को लेकर निगम अधिकारियों द्वारा तैयारियां की जा रही है। बताया जा रहा है कि निगम की तरफ से एक समागम करवाया जाएगा, जिसमें वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। फिलहाल निगम ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है, लेकिन यह कंफर्म है कि 31 दिसंबर से पहले इस ओपन फूड कोर्ट मार्केट को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद शहर के लोग सुबह-शाम इस ओपन फूड मार्केट में बैठकर अलग-अलग प्रकार के खाने का आनंद ले सकेंगे। वहीं आई लव बठिंडा के साथ अपने मोबाइल फोन पर सेल्फी भी ले सकेंगे। आई लव बठिडा के नाम से बनाया सेल्फी प्वाइंट
वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने करीब तीन साल पहले बजट में बठिडा के माल रोड पर ओपन फूड स्ट्रीट बनाने का ऐलान किया था। माल रोड फूड स्ट्रीट तो नहीं बन सकी, लेकिन उसी तर्ज पर माल रोड पर स्थित सुभाष मार्केट में यह ओपन फूड कोर्ट मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। इस मार्केट में लोगों के बैठने का खास प्रबंध किया गया है। वहीं एक सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया है। जहां पर आई लव बठिडा लिखा गया है, ताकि लोग ओपन फूड मार्केट में अपनी सेल्फी लेकर उसे यादगार बना सके। रेस्टोरेंट का भी किया जा रहा निर्माण
सुभाष मार्केट में स्थित पानी वाली टंकी के पास बनी जा रही ओपन फूड कोर्ट के आसपास विभिन्न प्रकार के खान-पान का प्रबंध किया जाएगा। वहीं मार्केट के अंदर एक रेस्टोरेंट का निर्माण किया जा रहा है। यह रेस्टोरेंट बहुत खास होगा, क्योंकि इसका निर्माण पानी वाली टंकी के नीचे किया जा रहा। गोल आकर का यह रेस्टोरेंट में जहां तीन से चार अलग-अलग फूड कार्नर बनाएं जाएंगे, वहीं लोगों के बैठने के लिए भी खास प्रबंध किए जाएंगे। इसके अलावा रेस्टोरेंट का अंदर अदभूत लाइटिग लगाई जाएगी। रेस्टोरेंट का डिजाइन विदेश रेस्टारेंट की तरह किया जा रहा है, ताकि लोगों को लगे कि वह किसी विदेशी रेस्टोरेंट में बैठे है। इसका निर्माण कार्य मार्केट के पूरा होने के बाद शुरू किया जाएगा। मुंबई के जेआर आर्किटेक्चर ने तैयार किया डिजाइन
इस ओपन फूड कोर्ट का डिजाइन मुंबई के जेआर आर्किटेक्चर ने तैयार किया है। इसका डिजाइन हैक्सागनल डिजाइन पर आधारित है। प्रोजेक्ट में सबसे नई पहचान भारतीय सेना का टी-72 टैंक होगा ही। साथ ही यहां पर निगम द्वारा शहर में पहली बार 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाया जा रहा है, जोकि शहरवासियों में देशभक्ति की भावना को भरेगा। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के आदेश पर तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट में सुभाष मार्केट की जगह को इस प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया गया है, जबकि इससे पहले सुभाष मार्केट में पार्किग थी। इस प्रोजेक्ट में सुभाष मार्केट टंकी के कुछ हिस्से को भी जोड़ा जा रहा है। काफी खुली इस जगह में साथ बने ओवरहेड टैंक से भी इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए जगह ली गई है। इसमें एक कार्नर पर तीन से चार ओपन शाप्स का निर्माण किया गया, जबकि सामने ही सीटिग के लिए स्पेस बनाई जा रहा है। जहां पर लोगों बैठ सकेंगे। करीब दो हजार गज से ज्यादा जगह में हो रहे इस फूड कोर्ट के निर्माण में निगम द्वारा करीब 60 लाख रुपये खर्च किए गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।