Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: गणतंत्र दिवस पर आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने दी CM भगवंत मान को धमकी

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 11:57 AM (IST)

    गणतंत्र दिवस मौके शहर के खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पहुंच रहे राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को मंगलवार को सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीधी धमकी देते हुए कहा कि तुम बठिंडा में तिरंगा नहीं अपनी राजनीतिक मौत का झंडा फहराओगे।

    Hero Image
    आतंकी गुरपतवंत पन्नू की CM मान को धमकी

    बठिंडा, जागरण संवाददाता । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मौके शहर के खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पहुंच रहे राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को मंगलवार को सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीधी धमकी देते हुए कहा कि तुम बठिंडा में तिरंगा नहीं अपनी राजनीतिक मौत का झंडा फहराओगे। मंगलवार को शहर के एनएफएल कॉलोनी की दीवार, महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी की दीवार, मलोट रोड पर काली भैरव मंदिर की दीवार और सीआईएसएफ कैंप की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाएं गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 जनवरी को तिरंगा फहराने बठिंडा पहुचंगे मान 

    सोशल मीडिया पर जारी की वीडियो में आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि 26 जनवरी को जहां बठिंडा में तिरंगा फहराने भगवंत मान ने पहुंचना है वहां हमारे द्वारा हमला किया गया है। वहां आरपीजी लिखा गया है और वहीं रॉकेट भी चल सकता था। उसने कहा कि सबसे पहले सीआईएसएफ, एनएफएल कॉलोनी, महाराजा टेक्निकल यूनिवर्सिटी और मलोट रोड पर स्थित काली भैरव पीठ मंदिर पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए है और आरपीजी जिंदाबाद लिखा गया है।

    काली भैरव पीठ के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए

    पन्नू ने अपनी वीडियो में कहा कि सीआईएसएफ पर ग्रेनेड भी चल सकता था और एनएफएल कॉलोनी की उस दीवार पर लिखा गया कि 1995 में उस समय के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की राजनीतिक मौत के बारे में नारा लिखा गया है। इसके बाद उसने महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी और मलोट रोड पर काली भैरव पीठ मंदिर के बाहर दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए है।

    जहां नारे लिख सकते हैं वहां राकेट भी चल सकता है- पन्नू 

    पन्नू ने उक्त नारे लिखकर मुख्यमंत्री एवं पुलिस प्रशासन को सीधे तौर पर धमकी दी है कि जहां पर अगर हम नारे लिख सकते है तो हम रॉकेट भी चला सकते है। उसने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान 26 जनवरी को बठिंडा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में तिरंगा उठाएंगे तो वो अपनी राजनीतिक मौत का झंडा उठाएंगे। उसने अपनी वीडियो में बठिंडा वासियों को भी धमकी दी है कि तुम लोग 26 जनवरी को खेल स्टेडियम में ना आए अगर आए तो तुम लोग बीच में पिस जाओगे। पन्नू ने कहा कि वो आरपीजी अटैक भी कर सकतें है।

    सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाले जा रहे

    इस संबंधी एसएसपी जे एलेन चेजियन ने कहा कि वो उक्त पूरे मामले की जांच कर रहे है। जहां-जहां पर भी नारे लिखे गए है वहां पर पुलिस टीमों को भेज दिया गया है। इसके अलावा नारे लिखने वाले आरोपियों की तलाश के लिए आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है, किसी भी शरारती तत्व को शांति भंग करने नहीं दी जाएगी।