Punjab News: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सूचना पहुंचाने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, 2 मोबाइल और सैन्य दस्तावेज बरामद
बठिंडा पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को सैन्य जानकारी भेजने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। रकीब नाम का यह व्यक्ति बठिंडा सैन्य छावनी में दर्जी का काम करता था। उसके पास से दो मोबाइल और संदिग्ध सैन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता ,बठिंडा। भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तैनाव के बीच बठिंडा पुलिस ने सैन्य छावनी बठिंडा की जासूसी करने और सैन्य से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तानी खुफियां एजेंसी को भेजने के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उसकी़ पहचान रकीब निवासी गांव दुसनी हरिद्वार (उत्तराखंड) के तौर पर हुई, जोकि पिछले कुछ सालों से बठिंडा सैन्य छावनी के अंदर दर्जी का काम करता था।
2 मोबाइल और संदिग्ध सैन्य दस्तावेज बरामद
सेना और पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के दो मोबाइल फोन बरामद किए है, जिसमें उन्हें संदिग्ध सैन्य दस्तावेज भी बरामद हुए, जबकि फोन की जांच करने पर पाया गया कि उक्त आरोपित पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी के आईएसआई के गुर्गों के संपर्क में था और वह उन्हें सेना की खुफिया जानकारी भेज रहा था।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपित के खिलाफ थाना कैंट पुलिस ने शुभम कुमार झा मेजर एडजुटेंट 54 इंजीनियर्स आर्मी कैंट बठिंडा की शिकायत पर धारा 152 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे किसी गुप्त जगह पर रखकर उसे पुलिस और सेना के अधिकारी गंभीरता से पूछताछ कर रहे है, ताकि पता लगाया जा सके कि उक्त आरोपित व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के गुर्गों के संपर्क में कैसे आया और वह कितने समय से उनके साथ संपर्क में था और अब तक वह कौन-कौन सी जानकारी उन्हें भेजा चुका है।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने की पुष्टि
मामला देश की सुरक्षा से जुड़े होने के कारण पुलिस व सेना के अधिकारी किसी भी तरह की ज्यादर जानकारी देने से बच रहे है, लेकिन मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल का कहना है कि सेना ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है।
जिस पर सैन्य छावनी की जासूसी करने का शक है कि जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है कि वह बकाये में जासूस है या फिर हनी ट्रैप का मामला तो नहीं है।
इससे पहले 29 अप्रैल को भी बठिंडा सैन्य छावनी में एक मोची का काम करने वाले आरोपित सुनील कुमार निवासी बेअंत नगर बठिंडा को जासूूसी करने के आरोप में बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जब मामले की जांच की गई, तो जासूसी वाली बात सामने ना आकर केवल वह हनी ट्रैप का मामला सामने आया था। जिसमें आरोपित पाकिस्तानी महिला के जाल में फंस गया था और उनसे बातचीत करता था। जिसके पास से जासूसी वाली कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी, जिसके कारण अदालत ने उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।