आतंकी मसूद अजहर का प्रशंसक छात्र बम बनाते हुए घायल, यूट्यूब देखकर बना रहा था विस्फोटक; फोन में मिले आतंकियों के नंबर
बठिंडा के गांव जीदा में एक घर में दो धमाके हुए जिसमें गुरप्रीत सिंह नामक एक युवक घायल हो गया। जांच में पता चला कि वह मसूद अजहर जैसे कट्टरपंथियों के वीडियो देखकर विस्फोटक बना रहा था। पुलिस को उसके मोबाइल से आतंकियों के नंबर भी मिले हैं। गुरप्रीत ने जम्मू जाने के लिए टिकट बुक कराई थी।

नितिन सिंगला, बठिंडा। जिले के गांव जीदा के एक घर में दस सितंबर को दो धमाके हुए। दो दिन तक पुलिस धमाकों की गंभीरता समझ नहीं पाई परंतु जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो यह बात सामने आई है कि वे कोई साधारण धमाके नहीं थे, वे भारत के लिए ‘मोस्ट वांटेड’ पाकिस्तानी आतंकी व जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर सहित इस्लामी कट्टरपंथियों के वीडियोज से एक ला छात्र के दिमाग में भरे गए देश-विरोधी जहर के धमाके थे।
धमाके में 19 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह मोबाइल पर वीडियो देखकर विस्फोटक बना रहा था। उसने विस्फोटक सामग्री बनाने का कच्चा माल आनलाइन मंगवाया था। शुक्रवार को बठिंडा एम्स में गुरप्रीत का आपरेशन करके दायां हाथ (राइट हैंड) काटना पड़ा है।
गुरप्रीत का पिता जगतार सिंह उसे अस्पताल में दाखिला करवाने के बाद पुलिस को सूचित किए बिना घर लौटा आया था और घर की साफ-सफाई करने लगा था कि एक और विस्फोट हुआ जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पंजाब पुलिस के अलावा एनआइए, आइबी जैसी खुफिया एजेंसियों ने भी जांच शुरू कर दी है। पंजाब के डीजीपी भी मामले पर नजर रखे हुए हैं। बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि युवक गुरप्रीत सिंह अधिकतर इस्लामी वीडियो देखता था।
वह अपने परिवार वालों से बहुत कम बात करता था और ज्यादातर समय मोबाइल पर वीडियो देखने में बिताता था। उन्होंने बताया कि इस बात के प्रमाण मिले हैं कि गुरप्रीत मसूद अजहर सहित चरमपंथी इस्लामी कट्टरपंथियों के वीडियोज से काफी प्रभावित था।
उसके मोबाइल से मसूद अजहर का संपर्क नंबर भी मिला है। जांच में गुरप्रीत के मोबाइल फोन से पाकिस्तान के बड़े आतंकियों के नंबर मिलने से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। मोबाइल फोन जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है।
इस संबंध में नेहियावाला थाने में गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार युवक गुरप्रीत ने जम्मू जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया हुआ था जबकि जम्मू से वापस कठुआ आने के लिए उसने बस का टिकट बुक कराया हुआ था।
आशंका है कि गुरप्रीत संभवतः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने हाथों से तैयार होने वाला विस्फोटक वहां ले जाना चाहता था परंतु उससे पहले ही धमाका हो गया। पंजाब पुलिस की विशेष फोरेंसिक टीम और जालंधर से आए बम निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। विस्फोटक सामग्री नष्ट करने के साथ ही उसके सैंपल भी लिए। विस्फोट के कारण घर के शीशे और खिड़कियां टूट गई हैं।
पुलिस ने घर को चारों ओर से सील कर दिया है तथा आसपास के सभी घरों को भी खाली करवा लिया है। पुलिस व खुफिया तंत्र को दो धमाकों की जानकारी दूसरे दिन अस्पताल से भेजी गई सूचना से मिली। पंजाब पुलिस का अपना बड़ा खुफिया नेटवर्क है और इसके साथ ही काउंटर इंटेलिजेंस के कई अधिकारी व कर्मचारी भी हैं लेकिन इसके बावजूद धमाकों का पता न लग पाना खुफिया तंत्र पर कई सवाल खड़े करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।