एसएसडी गर्लज कॉलेज का नतीजा रहा शानदार
फोटो- जासं, ब¨ठडा पंजाबी युनिवर्सिटी पटियाला की ओर से जारी एमएससी गणित भाग सेमेस्टर चौ ...और पढ़ें

फोटो-
जासं, ब¨ठडा
पंजाबी युनिवर्सिटी पटियाला की ओर से जारी एमएससी गणित भाग सेमेस्टर चौथा के नतीजों में एसएसडी गर्ल्स कॉलेज का नतीजा शानदार रहा। जिस में हैनरी ने 87.6 सीजीपीए लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। मीनल व अरदीप कौर ने 87.4 सीजीपीए दूसरा स्थान प्राप्त किया। सुखदीप, सिमरनजीत कौर, व पर्मजीत कौर ने 87.2 सीजीपीए लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान सोमनाथ बाघला, प्रधान जसवंत राये ¨सगला, सचिव जे के गुप्ता ने ¨प्रसिपल डॉ. पर¨मदर कौर तांघी को व समुह स्टाफ, छात्रों को बधाई दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।