Bathinda News: गुरुद्वारा का प्रबंधन SPGC ने अपने हाथों में लिया, आठ गांवों की पंचायत ने जाम किया नेशनल हाईवे
बठिंडा के हरायपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा लेने पर विवाद हो गया। हरायपुर और आसपास के आठ गांवों की पंचायतों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे चाहते हैं कि गुरुद्वारा का प्रबंधन पहले की तरह स्थानीय कमेटी ही संभाले एसजीपीसी नहीं।

संवाद सूत्र, जागरण, गोनियाना मंडी (बठिंडा)। हरायपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा अपने हाथों में लेने पर गांव रायपुर में हरायपुर और आसपास के आठ गांवों की पंचायतों ने नेशनल हाईवे पर जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एक महीने से हरायपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन एसजीपीसी के हाथों में है, लेकिन गांववासियों ने इसको मानने से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि जैसे पहले गांव की स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन करती थी, वैसे ही इसे चलाती रहे।
पुरानी प्रबंधक कमेटी के कुछ सदस्यों ने यह प्रबंधन एसजीपीसी को सौंप दिया, लेकिन बाकी सदस्य इसके खिलाफ हैं और चाहते हैं कि प्रबंधन लोकल कमेटी ही संभाले। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय कमेटी के कुछ सदस्य जानबूझकर प्रबंधन एसजीपीसी को सौंपना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।
वहीं, लोकल कमेटी के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह ने कहा कि हमें एसजीपीसी ने बुलाया था और हमारे इस्तीफे मांगे गए थे, जो हमने दे दिए। अब एसजीपीसी ने प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया है।
माहौल को और बिगड़ने से रोकने के लिए मनजीत सिंह, डीएसपी रविंदर सिंह और डीएसपी गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से एक सप्ताह का समय लेकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस भरोसे पर संगत ने हाईवे से धरना समाप्त कर जाम खोल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।