Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: तेज रफ्तार ट्राले ने तीन लोगों को कुचला, तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत; चालक फरार

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:34 PM (IST)

    बठिंडा में डबवाली रोड पर ज्ञानी जैल सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया जिससे तीनों की घटनास् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bathinda News: तेज रफ्तार ट्राले ने तीन लोगों को कुचला।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के डबवाली रोड पर ज्ञानी जैल सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर एक तेज रफ्तार ट्राले ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों के सिर वाला हिस्सा ट्राले के टायरों के नीचे बुरी तरह से कुचला गया जिसके चलते किसी भी मृतक की मौके पर पहचान नहीं हो सकी है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद वर्धमान चौकी पुलिस के साथ सहारा जन सेवा की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे के बाद ट्राले चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

    बताया जा रहा है कि मृतक तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार थे व जोधपुर रोमाणा की तरफ से बठिंडा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान डबवाली रोड पर इंजीनियरिंग कालेज की तरफ जाते रास्ते में हादसा हो गया।

    जिस जगह पर हादसा हुआ है उस रास्ते को प्रशासन व नगर निगम की तरफ से पहले ही खतरनाक मोड की कैटागिरी में रखा गया है। यहां टी प्वाइंट बनता है व आए दिन बादल रोड-डबवाली व बठिंडा शहर की तरफ से आते तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बनते हैं।