Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्फ्लुएंसर कमलजीत कौर की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कृपाण मारकर उतारा था मौत के घाट; क्या थी वजह?

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:11 AM (IST)

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमलजीत कौर (Kamaljeet Kaur) का शव कार में मिला। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है। अमृतसर के रहने वाले निहंग सिंहों ने कथित तौर पर दाढ़ी पर हाथ डालने के कारण कृपाण से हत्या कर दी। शव को अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार में छोड़ दिया गया था।

    Hero Image
    इन्फ्लुएंसर कमलजीत कौर की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (File Photo)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। Kamaljeet Kaur Murder: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और इंस्टाग्राम पर विवादित रील अपलोड करने वाली कंचन कुमारी उर्फ कमलजीत कौर का 10 जून को एक कार से शव बरामद हुआ। पुलिस को आदेश अस्पताल की कार पार्किंग में कमल कौर का शव गली हुई अवस्था में मिला। जिससे आशंका जताई गई कि हत्या काफी समय पहले की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बठिंडा पुलिस ने कमलजीत कौर की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके साथ एक और व्यक्ति था, जो फिलहाल फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

    क्या थी हत्या की वजह?

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले निहंग सिंह हैं, जो की अमृतसर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिली खबर के अनुसार, कमलजीत कौर ने उनकी दाढ़ी पर हाथ डाला था जिसके चलते उन्होंने उसकी कार में ही कृपाण मारकर हत्या कर दी और लाश को कार में डालकर अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर फरार हो गए। इस मामले को लेकर आज एसएसपी बठिंडा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

    बुधवार को मिला था शव

    कंचन कुमारी का शव बुधवार देर शाम बठिंडा-भुच्चो रोड पर स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की कार पार्किंग में खड़ी एक कार से बरामद किया गया है। कार बीती 10 जून की सुबह एक सिख युवक द्वारा पार्किंग में खड़ी कर भाग गया, जबकि लाश का पता 11 जून की शाम करीब आठ बजे तब चला, जब कार से बदबूू आने लगी।

    जिसके बाद पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उनकी देखरेख में कार खोली गई। कार की पिछली सीट पर कंचन कुमारी की लाश पड़ी हुई थी, जिसे काफी गंदगी बदबू आ रही थी।

    एसपी सिटी नरिंदर सिंह व थाना कैंट पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के सहारा जनसेवा की टीम की मदद से बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा की मोर्चरी में पहुंचाई गई। शव की हालत देखकर माना जा रहा है कि हत्या दो दिन पहले की गई हो।