Sidhu Moose Wala: बीबीसी ने कोर्ट में परिवार के दावों को दी चुनौती, इस दिन होगी डॉक्यूमेंट्री पर अगली सुनवाई
सिद्धू मूसेवाला पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री द किलिंग कॉल को लेकर विवाद गहरा गया है। मूसेवाला के परिवार ने अदालत में चुनौती दी जिसके जवाब में बीबीसी ने परिवार के दावे को अयोग्य बताया है। बीबीसी के वकील ने कहा कि परिवार की आपत्ति वैध नहीं है। मूसेवाला के वकील ने अगली सुनवाई में जवाब दाखिल करने की बात कही है।
संवाद सहयोगी, मानसा। Sidhu Moosewala Documentary Controversy: सिद्धू मूसेवाला पर बीबीसी द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री 'द किलिंग कॉल' (The Killing Call) पर मूसेवाला के परिवार की ओर से अदालत में चुनौती दिए जाने के बाद मानसा की अदालत में बीबीसी की ओर से सिद्धू मूसेवाला के परिवार की ओर से किए दावे को अयोग्य बताया है।
बीबीसी की ओर से एडवोकेट बलवंत सिंह भाटिया पेश हुए, जिन्होंने अदालत में अर्जी दाखिल कर मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री और परिवार द्वारा जताई गई आपत्ति को वैध न बताते कहा कि उनका दावा किसी भी तरह से वैध नहीं है। अदालत ने अगली सुनवाई 23 जून तय की है।
उधर, मूसेवाला के वकील सतिंदर पाल सिंह मित्तल ने कहा है कि बीबीसी ने अदालत में अर्जी दाखिल कर उनकी आपत्ति और दावे को अवैध करार दिया है। जिसमें कहा गया है कि मूसेवाला परिवार द्वारा जताई गई आपत्ति किसी भी तरह से वैध नहीं है। एडवोकेट मित्तल ने कहा कि वह अगली तारीख पर अदालत में इसका जवाब दाखिल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री के बाद मूसेवाला परिवार और बीबीसी के बीच विवाद हो गया था। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर मांग की थी कि फिल्म को रिलीज न किया जाए और बीबीसी ने सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन 11 जून को यह डॉक्यूमेंट्री रिलीज कर दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।