Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कमजोर नजर की वजह से हत्यारों को नहीं देख पा रहा', कोर्ट में छलका सिद्धू मूसेवाला के पिता का दर्द; लगाई इंसाफ की गुहार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    मानसा अदालत में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के छह आरोपियों को शारीरिक रूप से पेश करने का आदेश दिया गया। सुनवाई के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे अपनी कमजोर नजर के कारण आरोपियों को ठीक से नहीं देख पा रहे हैं और वे अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाना चाहते हैं।

    Hero Image
    सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लगाई (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, मानसा। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में शुक्रवार को अदालत ने छह आरोपितों को फिजिक्ली पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया था।

    शुक्रवार को सेशन जज मनजिंदर सिंह की अदालत में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह गवाह के तौर पर पेश हुए और अदालती सुनवाई के दौरान भावुक हो गए। बलकौर सिंह ने अदालत में कहा कि उनकी आंखों की रोशनी कमजोर हो चुकी है और वह स्क्रीन पर आरोपितों को साफ नहीं देख पाते, इसलिए वे अपने बेटे के हत्यारों को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल मामले में आरोपितों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। सिद्धू मूसेवाल के पिता की अपील पर अदालत ने जेल प्रशासन को मूसेवाला हत्याकांड में उसकी रेकी करने वाले साथी संदीप केकड़ा, उसके भाई बलदेव निक्कू, प्रियवर्त फौजी, अंकित सिरसा, कुलदीप केशव और दीपक मुंडी को 26 सितंबर को फिजिक्ली रुप में पेश करने का जेल प्रशासन को आदेश दिया है।

    तीन साल से अदालत से केस की पैरवी कर रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह यही कहते है कि वे अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाकर ही चैन से बैठ सकेगे। गौरतलब है कि दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के गांव जवाहरके में शूटरों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

     वे थार गाड़ी में अपने दोस्तों के साथ अपने किसी रिशतेदार के पास जा रहे थे। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह ने ली थी। मामले में 30 से अधिक आरोपित शामिल हैं और ट्रायल स्थानीय अदालत में चल रहा है।