Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर बंदूकें दिखाना पड़ा महंगा, बठिंडा के दो गांवों के युवकों के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 01:46 PM (IST)

    बठिंडा के गांव सेलबराह और धिंगड़ के युवकों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एसएसपी अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    इंटरनेट मीडिया पर हथियारों की फोटो अपलोड़ करने पर केस दर्ज (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। थाना फूल के अंतर्गत आने वाले गांव सेलबराह और धिंगड़ के युवकों को इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करना महंगा पड़ गया।

    पुलिस ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    पहले मामले की जानकारी देते हुए सहायक थानेदार विष्णु दास ने बताया कि गांव सेलबराह में एक कार्यक्रम के दौरान गांव के ही गुरप्रीत सिंह, काला सिंह और हरप्रीत सिंह ने हथियारों के साथ अपनी फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

    इसी तरह दूसरे मामले में सहायक थानेदार जगसीर सिंह ने बताया कि गांव धिंगड़ वासी संदीप सिंह ने भी हथियारों के साथ अपनी फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की थी।

    इस पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसएसपी अमनीत कोंडल द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति हथियारों की नुमाइश करते हुए फोटो या वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड नहीं करेगा।

    ऐसे कृत्य से युवाओं में गलत संदेश जाता है और कानून-व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। सहायक थानेदार जगसीर सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो या वीडियो डालता पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    इसी कड़ी में इन मामलों में कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी कार्यक्रम या समारोह के दौरान हथियारों के साथ फोटो या वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा न करें और कानून का पालन करें, ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।