Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से इन्कार करने पर युवक ने स्कूल में घुसकर छात्रा पर किया हमला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 08:04 PM (IST)

    नौवीं की छात्रा ने युवक को शादी से इन्कार किया तो युवक उसके स्कूल में घुस गया और उस पर तलवार से हमला कर दिया। घटना मंगलवार सुबह की है।

    शादी से इन्कार करने पर युवक ने स्कूल में घुसकर छात्रा पर किया हमला

    जेएनएन, बठिंडा। एक सिरफिरे युवक ने मंगलवार सुबह तलवंडी साबो स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल की 9वीं कक्षा में दाखिल हो एक छात्रा पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा को तलवंडी साबो के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत को देखते हुए उसे बठिंडा के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। भरी कक्षा में हुई वारदात के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। उसकी पहचान तलवंडी साबो स्थित लाले वाला रोड निवासी जसवीर सिंह (19 वर्ष) के रूप में हुई। घटना के बाद उसका परिवार घर को ताले लगा फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है। जसवीर दो साल पहले उसी स्कूल में दसवीं का छात्र था। दसवी में फेल होने के बाद उसने स्कूल छोड़ दिया था।

    मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे छात्रा अन्य छात्राओं के साथ पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान हाथ में तलवार पकड़े जसवीर सिंह भागता हुआ आया और छात्रा पर हमला कर दिया। छात्रा के हाथ, बाजू तथा पीठ पर तेजधार हथियार के गहरे घाव आए।

    किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला

    ङ्क्षप्रसिपल जोगिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी पीछे वाली दीवार फांद कर दाखिल हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। सब कुछ इतना जल्दी में हुआ कि किसी को संभलने का अवसर ही नहीं मिला। जब तक कुछ समझ में आया, वह फरार हो चुका था। अस्पताल में मौजूद छात्रा की मां ने बताया कि जसवीर सिंह पिछले 15 दिन से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था।

    शादी के लिए दबाव बना रहा था

    एसएचओ जगदीश कुमार ने कहा कि जसवीर पहले उसी स्कूल का छात्र था। वह छात्रा पर शादी के लिए दवाब बना रहा था। छात्रा के इन्कार करने पर उसने हमला कर दिया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: ब्वायफ्रेंड दे गया छात्रा को दगा, दो दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म