Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिअद का आरोप, कांग्रेस का दफ्तर बने निजी अस्पताल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 01:10 AM (IST)

    चुनाव आयोग पंजाब से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    शिअद का आरोप, कांग्रेस का दफ्तर बने निजी अस्पताल

    जागरण संवाददाता, बठिडा: शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला के बेटे व कोआर्डिनेटर यूथ अकाली दल दीनव सिगला की टीम ने चुनाव आयोग की हिदायतों का उल्लंघन करके निजी अस्पताल में कांग्रेस के लगाए बड़े कैंप का खुलासा किया व चुनाव आयोग पंजाब से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीनव सिगला ने कहा कि वह पहले ही चुनाव आयोग को शिकायतें देकर जिला प्रशासन की लापरवाही वाली कार्यवाही पर ऐतराज जता चुके हैं, परंतु प्रशासन की कारगुजारी सवालों के घेरे में है। शहर में सरेआम सरकारी कार्य करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है, जबकि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी सरकारी काम नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल कांग्रेस का दफ्तर बन गया है, जहां सैकड़ों गरीब परिवारों को बुलाकर 12-12 हजार रुपये के सरकारी चेक देने के लिए फार्म भरकर लोगों को कांग्रेस के हक में वोट डालने के लिए उकसाया जा रहा था। इसका उनकी तरफ से खुद पहुंचकर लाइव होकर खुलासा किया गया। लाइव में कांग्रेस नेता भी मौजूद हैं, जिससे साबित होता है कि सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, परंतु प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर बठिडा से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की व कहा कि यदि प्रशासन कार्रवाई यकीनी नहीं बनाता, तो समझा जाएगा कि चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाकर चुनाव लड़वाए जाएंगे। इसका शिरोमणी अकाली दल डटकर विरोध करता है। वह मांग करते हैं कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो सकें।