Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में रामलीला के दौरान हुड़दंग, कलाकारों के साथ की अश्लील हरकत; वीडिया वायरल के बाद एक्शन में आई पुलिस

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    बठिंडा में श्री रामलीला के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने हंगामा किया और कलाकारों से अभद्र व्यवहार किया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रामलीला में ताड़का वध के मंचन के दौरान कुछ युवक किन्नरों से छेड़खानी करने लगे और अश्लील हरकतें कीं जिसका विरोध करने पर मारपीट हुई। युवकों ने मैदान में हुड़दंग मचाया जिससे दहशत फैल गई।

    Hero Image
    बठिंडा में रामलीला के दौरान हुड़दंग, कलाकारों के साथ की अश्लील हरकत। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। श्री सनातन धर्म सभा सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड प्रांगण में यूनाइटेड थिएटर की तरफ से आयोजित श्री रामलीला के दौरान कुछ शरारती तत्वों की तरफ से हंगामा करने व वहां उपस्थित कलाकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस दौरान कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का मामला भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। इस दिन रामलीला मंच पर ताड़का वध का मंचन किया गया था। इस दौरान लोगों में राक्षसी ताड़का को देखने का काफी क्रेज रहता है। इसके चलते रामलीला में दूसरे दिनों के मुकाबले भीड़ काफी तादाद में जुटी थी। इसमें आसपास के इलाकों से नौजवानों का हजूम भी भारी ताताद में पहुंचा।

    मंच पर अभी ताड़का का प्रवेश नहीं हुआ था व इससे पहले मंच पर कुछ किन्नरों की तरफ से अपनी कलां का मंचन किया जा रहा था। इस दौरान पब्लिक के बीच में बने कलाकारों के रैप पर कुछ नौजवान चढ़कर नाचने लगे। वही किन्नरों के मंच पर आने पर उक्त युवकों में से एक युवक ने उनसे छेड़खानी करनी शुरू कर दी।

    इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ बदमाशों ने एक किन्नर को लड़की समझकर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं, जिससे हड़कंप मच गया। इसका वहां उपस्थित कुछ लोगों ने विरोध जताया, तो युवक भड़क उठे व मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान युवकों ने मैदान में जमकर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया व पक्ष व विपक्ष में दो गुट आमने सामने आ गए।

    इस पूरे मामले में जब वहां तैनात प्रबंधकों ने उन्हें रोका, तो युवक हुड़दंग करने रामलीला मैदान से बाहर आकर कुछ युवकों का पीछा कर उनके साथ जमकर मारपीट करने लगे। इस पूरे मामले में करीब 40 मिनट तक हुडदंग मचता रहा, जिससे रामलीला देखने आए लोगों में डर व दहशत का माहौल बन गया व लोग वहां से भागने लगे। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस कर्मी व रामलीला प्रबंधक कमेटी पूरी तरह से नदारद दिखाई दी।

    घटना के बाद मामले में प्रबंधकों के साथ पुलिस ने चुप्पी साध ली, लेकिन रविवार शाम के बाद शहर के कुछ लोगों के साथ समाजसेवी व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मौके पर रिकार्ड की गई वीडियों को इंटरनेट मीडिय़ा पर वायरल कर पूरे घटनाक्रम पर विरोध जताया व धार्मिक स्थल व आयोजन स्थल में कुछ लोगों की तरफ से अश्लीलता की हदे पार करने व हाजिर लोगों में दहशत फैलाने का विरोध जताया और जिला व पुलिस प्रशासन से मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

    इसके बाद सोमवार को रामलीला प्रबंधक कमेटी ने इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस के पास वीडियों के आधार पर केस दर्ज करवाकर मामले में आरोपित लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने आरंभिक जानकारी के आधार पर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रिकार्ड वीडियों के आधार पर आरोपित लोगों की पहचान शुरू कर दी है।

    समाजसेवी व हिंदू नेता संदीप पाठक ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श ही नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक नाम है। इस दौरान उनके जीवन पर आयोजित होने वाली रामलीला में कुछ लोगों की तरफ से तुच्छ हरकत कोई भी सहन नहीं करेगा व इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रबंधकों के साथ पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।

    उन्होंने कहा कि जब श्री रामलीला का मंचन करवाने संबंधी प्रबंधक कमेटियां पुलिस व प्रशासन से मंजूरी लेती है, तो इस दौरान प्रशासन की ड्यूटी बनती है कि वहां आने वाले सैंकड़ों लोगों की सुरक्षा व जानी माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे, लेकिन इस आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नदारद रहा, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद रहे।

    इस मामले में एसएसपी महासभा के उपाध्यक्ष केके अग्रवाल ने आगे कहा कि सभा अपना मैदान धार्मिक कार्यों के लिए संस्थाओं को देती है और सभा का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। उधर थाना कोतवाली के प्रमुख इंस्पेक्टर परविंदर सिंह ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।