Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव डूमवाली में नए बनाए कमरे की छत गिरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Sep 2021 09:33 PM (IST)

    दो दिन से पड़ रही बरसात के कारण गांव डूमवाली में सेवक पुत्र राजाराम के घर में कुछ समय पहले बनाए कमरे की छत गिर गई।

    Hero Image
    गांव डूमवाली में नए बनाए कमरे की छत गिरी

    संवाद सूत्र, संगत मंडी: दो दिन से पड़ रही बरसात के कारण गांव डूमवाली में सेवक पुत्र राजाराम के घर में कुछ समय पहले बनाए कमरे की छत गिर गई। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। समाजसेवी बलवीर बीरा ने बताया कि इस गरीब परिवार ने किस्तों पर जगह लेकर यह एक कमरे का मकान बनाया था। छत गिरने से उनका डेढ़ लाख रुपये के करीब का नुकसान हो गया। उन्होंने इस परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश ने उमस भरी गर्मी से दी राहत, सड़कें फिर जलमग्न

    शुक्रवार सुबह हुई बरसात ने पूरा दिन सुहाना कर दिया। वीरवार से आसमान में छाए बादलों व हलकी बरसात ने लोगों को जहां उमस भरे माहौल में राहत दी, वहीं कई स्थानों में बिजली गिरने से नुकसान भी हुआ। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर ढाई बजे तक 14 एमएम बारिश हुई।

    बारिश अपने साथ मुसीबत भी लेकर आई। इस दौरान कामकाज के समय में हुई बरसात ने लोगों को दफ्तरों व दुकानों में जाने से रोक दिया। सितंबर माह के शुरू में हुई इस बारसात से फसलों को फायदा होने के साथ गर्मी से निजात दिलवाने वाली माना जा रहा है। आम तौर पर सावन माह के बाद भाद्रपद में होने वाली बरसात के बाद जहां मौसमी बीमारियों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद बनती है, वही तपिश व उमस भरी गर्मी भी अंतिम पड़ाव में चली जाती है। इसके बाद सुबह व सायं का मौसम ठंडा होने लगता है। पूर्व की तरह शहर में हुई बरसात से शहर जलमग्न हो गया, जिस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई। इस कारण अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति बरकरार रही। बारिश के कारण पावर हाऊस रोड, अजीत रोड, सिविल लाइंस, सिरकी बाजार, गोनियाना रोड, भट्टी रोड, परसराम नगर के अलावा अन्य निचले इलाकों में कुछ समय के लिए जलभराव हुआ लेकिन लोगों को ज्याजा समय तक परेशानी नहीं झेलनी पड़ी।