Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather Today: बठिंडा में हल्की बारिश गर्मी से राहत, किसान में खुशी की लहर; अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

    Punjab Weather Update बठिंडा और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सड़कों पर पानी जमा होने से कुछ परेशानी हुई लेकिन किसानों के लिए यह बारिश धान की बुवाई के लिए फायदेमंद है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में 47 मिमी बारिश की संभावना जताई है जिससे फसलों को लाभ होगा।

    By Sahil Garg Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 05 Jul 2025 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    बठिंडा व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, अगले पांच दिन भी संभावना

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। Punjab Weather Update: बठिंडा शहर और आसपास के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

    लेकिन सड़कों और गलियों में पानी जमा हो गया। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और किसान भी खुश नजर आ रहे हैं।

    धान की बुवाई अब जोरों पर है और बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। दूसरी ओर, कपास की फसलों को भी पानी की बहुत आवश्यकता होती है। आगामी दिनों में जिले में फिर से हल्की बारिश होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में जिले में 47 एमएम बारिश हो सकती है। यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही रहा तो यह फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। हालांकि पिछले दो दिनों में जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।

    लेकिन आम लोगों और किसानों की उम्मीद के मुताबिक जिले में अभी तक बारिश नहीं हुई है। धान की रोपाई कर रहे किसान भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और शहर में बूंदाबांदी के बाद दिन के तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिन यानी 9 जुलाई तक कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

    मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच दिनों में 47 एमएम बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार 5 जुलाई को 3 एमएम बारिश हो सकती है, जबकि अगले दिन 6 जुलाई को 4 एमएम बारिश हो सकती है। इसी तरह, 7 जुलाई को 16 एमएम बारिश का अनुमान जताया गया है, जबकि 8 जुलाई को 18 एमएम और 9 जुलाई को 6 एमएम बारिश होने की संभावना है।

    मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन पांच दिनों के दौरान जिले का अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस प्रकार 9 जुलाई तक हवा में नमी 60 से 90 प्रतिशत के बीच रहेगी। जबकि 7 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार यदि आने वाले दिनों में बारिश होती है तो यह सभी फसलों के लिए फायदेमंद होगी।