Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: एक लाख की रिश्वत ले रहा था सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, विजिलेंस ने रंगे-हाथों किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 15 May 2023 07:28 PM (IST)

    विजिलेंस ब्यूरो लगातार रिश्वत लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। अब बठिंडा में एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित एक ला ...और पढ़ें

    Hero Image
    विजिलेंस ब्यूरो ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों किया गिरफ्तार

    बठिंडा, जागरण संवाददाता। विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने सोमवार को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग मोहाली में क्वालिटी कंट्रोल के पद पर तैनात सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आर.के गुप्ता को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपित एसई को श्री मुक्तसर साहिब निवासी लखपत राय की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि वह एक सरकारी ठेकेदार के साथ काम कर रहा है। ठेकेदार के पास श्री मुक्तसर साहिब जिले के कोटभाई ब्लॉक के गांव खुनान में सुरक्षित पेयजल आपूर्ति योजना को बढ़ाने के लिए एक निविदा आवंटित की गई थी।

    क्यों मांगी थी रिश्वत

    शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने लंबित बिलों को निपटाने और उक्त परियोजना की निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 2 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी, लेकिन एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ है।

    विजिलेंस ब्यूरो ने बिछाया जाल

    प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद बठिंडा रेंज की विजिलेंस ब्यूरो यूनिट ने जाल बिछाया और आरोपित सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को दो आधिकारिक गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

    टीम ने मौके पर रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। इस संबंध में उक्त आरोपित के खिलाफ विजिलेंस थाना बठिंडा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।