आर्मी पर आत्मघाती हमले का था प्लान, बम बनाते समय खुद ही गंवा बैठा हाथ; जैश से निकला गुरप्रीत का कनेक्शन
बठिंडा में मानव बम बनकर सेना पर हमले की साजिश रचने वाले गुरप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह घर में बम बनाते समय घायल हो गया था। सूत्रों के अनुसार गुरप्रीत आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। उसने ऑनलाइन केमिकल्स मंगवाकर बम बनाने की कोशिश की थी। विस्फोट में उसने अपना हाथ खो दिया।

गुरप्रेम लहरी, बठिंडा। मानव बम बनकर सेना पर हमले की साजिश रचने वाले गांव जीदा के छात्र गुरप्रीत को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित गत बुधवार को घर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में घायल हो गया था और उसका इलाज बठिंडा एम्स में चल रहा था।
बुधवार को जैसे ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिली, पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपित छात्र आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गुरप्रीत ने ऑनलाइन केमिकल्स मंगवाकर घर में बम बनाने का प्रयास किया था।
विस्फोट के कारण उसने अपना हाथ गंवा दिया, लेकिन उसके इरादे बेहद खतरनाक थे। यदि उसकी साजिश सफल होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसे इस कार्य के लिए किसने प्रेरित किया और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
बड़ी मात्रा में मंगवाए थे केमिकल्स
अधिकारियों के अनुसार, गुरप्रीत ने ऑनलाइन बड़ी मात्रा में केमिकल्स मंगवाए थे। उसने दो किलो विस्फोटक सामग्री तैयार कर जम्मू जाने की योजना बनाई थी, जहां उसका इरादा सेना पर हमला करने का था, लेकिन बम बनाते समय हुए विस्फोट ने उसकी मंशा को विफल कर दिया। सूत्रों के अनुसार, आरोपित ने इंटरनेट मीडिया पर मोहम्मद इकबाल के नाम से एक आइडी बनाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।