Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के बाद एक्शन में पंजाब पुलिस, बठिंडा में सैनिकों की वर्दी की बिक्री पर रोक; जवानों ने कई दुकानों की जांच की

    Updated: Thu, 01 May 2025 05:54 PM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद पंजाब पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। बठिंडा में सैनिक वर्दी की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने विभिन्न दुकानों की ...और पढ़ें

    Hero Image
    सैनिकों की वर्दी बनाने वाली दुकानों पर जांच करती पंजाब पुलिस

     जागरण संवाददाता, बठिंडा। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की तरफ से किए हमले के बाद जिला प्रशासन ने जिले में सैनिक वर्दी की बिक्री पर रोक लगा दी थी।

    वहीं अब सरकार की हिदायतों के बाद जिला पुलिस ने विभिन्न थानों के अधीन आती गार्मेंट, सैनिक वर्दी की बिक्री करने वाली दुकान व उनकी सिलाई करने वालों की जांच शुरू कर दी है। सरकार की तरफ से देश की सुरक्षा के लिए जारी हिदायतों की सख्ती से पालना करने की हिदायतें दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दुकानों की जांच की

    वर्तमान में बठिंडा में सबसे बड़ी सैनिक छावनी होने के कारण बठिंडा सेन्सिटिव एरिया माना जाता है व सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रखी गई है। इसी कड़ी में सैनिक छावनी के अधीन पड़ते थाना पुलिस कैंट के प्रभारी दलजीत सिंह ने वीरवार को अपनी टीम के साथ बाबा फरीद नगर, बीबी वाला चौक में स्थित आधा दर्जन के करीब दुकानों की जांच की।

    इस दौरान दुकानदारों से फौजी वर्दी व सामान की बिक्री करने से पहले इसकी खरीद करने वाले सैनिकों का आईडी कार्ड देखने, उनका मोबाइल नंबर व नाम रजिस्टर में जरूर दर्ज करने की हिदायत दी है।

    रिकॉर्ड की जांच करेगी पुलिस, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

    सैनिकों के अलावा उक्त वर्दी की बिक्री व सिलाई किसी सिविलियन को नहीं करने की सख्त हिदायतें है। उन्होंने बताया कि उन्होंने दुकानदारों के रजिस्टर व रिकॉर्ड की भी जांच की व जिन दुकानदारों के पास रजिस्टर नहीं था, उन्हें रजिस्टर खरीदकर लगाने की हिदायत दी है। जिला पुलिस उक्त रिकॉर्ड की हर सप्ताह जांच करेंगी व कोई दुकानदार किसी तरह की लापरवाही करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।

    दुकानदारों ने पुलिस की मुहिम का किया स्वागत

    वहीं दुकानदारों ने प्रशासन व पुलिस की मुहिम व निर्देशों का स्वागत किया है। अधिकतर दुकानदारों का कहना है कि देश की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की हिदायतों का वह लंबे समय से पालन कर रहे हैं। किसी भी गैर-सैनिक को वह वर्दी की बिक्री नहीं करते हैं। इसके लिए उनका आईडी कार्ड जांच करने के साथ मोबाइल नंबर व नाम भी रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। वहीं जरूरत पड़ने पर वह आर्मी की तरफ से तय वेरिफिकेशन अफसर से भी संपर्क करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'सफेद झूठ बोल रहे हैं दिल्ली के मंत्री', पंजाब को दिल्ली से पानी दिए जाने पर प्रवेश वर्मा पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह