Move to Jagran APP

Punjab Lok Sabha Election 2024: बठिंडा के रण में ससुर और पिता के नाम का 'सहारा', इमोशनल कार्ड खेलने में जुटे प्रत्याशी

Punjab Lok Sabha Election 2024 पंजाब में एक जून को चुनाव होने हैं। ऐसे में पंजाब में प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार पूरे जोर-शोर से करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम मे हरसिमरत प्रचार में अपने ससुर प्रकाश सिंह बादल के नाम का सहारा ले रही हैं तो खुड्डियां अपने पिता जगदेव सिंह खुड्डियां की दरवेश सियासतदान की छवि का जिक्र किया।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Thu, 25 Apr 2024 01:24 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 01:24 PM (IST)
Punjab Lok Sabha Election 2024: बठिंडा के रण में ससुर और पिता के नाम का 'सहारा'

गुरप्रेम लहरी, बठिंडा। Bathinda Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव में शिअद प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khuddian) इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं।

loksabha election banner

हरसिमरत प्रचार में अपने ससुर प्रकाश सिंह बादल के नाम का सहारा ले रही हैं तो खुड्डियां अपने पिता जगदेव सिंह खुड्डियां की दरवेश सियासतदान की छवि का जिक्र करते नजर आ रहे हैं।

धर्मोंके नाम पर देश को बांटने में तुले नेता: हरसिमरत कौर

बठिंडा की सौ फीट रोड पर मंगलवार को हरसिमरत ने अपने संबोधन में कहा, नेताओं की बड़े बादल साहब जैसी सोच होनी चाहिए। उन्होंने हमेशा श्री गुरु ग्रंथ का आसरा लेकर सभी धर्मों का सत्कार किया और सद्भावना पैदा की। एक आजकल के नेता हैं जो धर्मों के नाम पर देश को बांटने पर तुले हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Chandigarh News: विधायक चौधरी विक्रमजीत को कांग्रेस ने किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लगे आरोप

वहीं, 15 अप्रैल को बठिंडा के महेश्वरी चौक में कहा था कि बड़े बादल साहब द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सब कुछ आपके सामने है। 15-20 वर्ष पूर्व बठिंडा क्या हुआ करता था और अब बठिंडा क्या बन चुका है।

पिता जी का पंजाब दरवेश सियासतदान के नाम से पुकाराता 

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां ने 9 अप्रैल को जिला बार एसोसिएशन के वकीलों को वार रूम में संबोधन करते हुए कहा था कि उनके पिता जगदेव सिंह खुड्डियां को आप सब जानते ही हैं। पूरा पंजाब उनको दरवेश सियासतदान के नाम से पुकारता था।

मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उस परिवार से हूं। उनके नक्शे कदमों पर चलने की कोशिश कर रहा हूं। नेताओं को लोग गालियां निकालते हैं, लेकिन जत्थेदार खुड्डियां को लोग दरवेश कहा करते थे। यही उनकी असल कमाई थी।

खुड्डियां ने 22 अप्रैल को सरदूलगढ़ के नछत्तर सिंह रतन के रत्तन इंट्रप्राइजेज पर अपने संबोधन में कहा कि मुझे गर्व है मैं जत्थेदार जगदेव सिंह खुड्डियां का बेटा हूं। मेरी कोशिश है कि मैं भी उनके दिखाए मार्ग पर चल सकूं।

यह भी पढ़ें- 'अपराध किया तो जेल भेजे या स्थिति साफ करे हाईकमान', भ्रष्टाचार की अफवाहों के बीच विजय सांपला ने तोड़ी चुप्पी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.