Punjab में भीषण सड़क हादसा: बठिंडा-भुच्चो रोड पर आपस में टकराई पांच गाड़ियां, महिलाओं समेत 15 लोग घायल
पंजाब के बठिंडा में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बठिंडा-भुच्चो रोड पर पांच गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में महिलाओं समेत 15 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए आदेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बठिंडा, जागरण संवाददाता। बठिंडा-भुच्चो ओवरब्रिज पर रविवार शाम को पांच कारें आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि सभी कारें पूरी तरह से चकनाचूर हो गई हैं। जबकि हादसे में महिलाओं समेत 15 लोग घायल हुए हैं।
घायलों को स्थानीय लोगों ने कारों से बाहर निकालकर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर के सहयोग से उपचार के लिए भुच्चो मंडी स्थित आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया है। हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक कार बठिंडा से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। जब कार भुच्चो ओवरब्रिज पर पहुंची, तो अचानक कार के आगे कोई चीज आ गई। जिसके चलते कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। ब्रेक लगते ही पीछे से आ रही कारें भी एक-एक करके टकरा गईं।
हादसा इतना भयंकर था कि सभी कारें चकनाचूर हो गईं। जिसके बाद राहगीरों ने अपनी गाड़ियां रोककर मामले की जानकारी समाजसेवी संस्थाओं को दी। वेलफेयर सोसायटी की टीमें एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को तुरंत उपचार के लिए आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
महिलाओं समेत 15 लोग घायल
खबर लिखे जाने तक हादसे में करीब 15 लोग घायल होने की सूचना मिली है, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। जबकि हादसे में किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर ट्रैफिक जाम हो गया।
सूचना मिलने के बाद थाना कैंट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संस्था वर्करों की मदद से ओवरब्रिज पर लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाया। ताकि दूसरे वाहन वहां गुजर सकें। बताया जा रहा है कि हादसे का मुख्य करण तेज रफ्तार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।