Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: नशे के खिलाफ नई नीति लागू करेगी पंजाब सरकार, प्रदेश में खोले जाएंगे चार मेडिकल कॉलेज

    Medical Facility in Punjab 10वें वार्षिक मैपिकान-2023 सम्मेलन में बतौर अतिथि शामिल हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य में नशे के खिलाफ नई नीति लागू की जाएगी। इसके तहत नशे का सेवन करने वाले युवाओं को जेल में न भेजकर उन्हें नशा छुड़ाओ केंद्र भेजा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 400 नए डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।

    By Nitin SinglaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 08:15 PM (IST)
    Hero Image
    नशे के खिलाफ नई नीति लागू करेगी पंजाब सरकार (कॉन्सेप्ट इमेज)।

    बठिंडा, जागरण संवाददाता: पंजाब सरकार राज्य में नशे के खिलाफ नई नीति लागू करने जा रही है। वर्तमान में पंजाब अंग्रेजों के समय वाली स्थितियों से गुजर रहा है। यह बात शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कही। वह एम्स बठिंडा में एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा शाखा) के 10वें वार्षिक मैपिकान-2023 सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उनके साथ विधायक जगरूप सिंह गिल, पंजाब मध्यम उद्योग विकास बोर्ड के चेयरमैन नील गर्ग, पंजाब ट्रेडर्स कमीशन के चेयरमैन अनिल ठाकुर, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल और एम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान सेहत मंत्री बलवीर सिंह ने बठिंडा एम्स का दौरा भी किया और मरीजों से बातचीत की।

    जेल की बजाय नशा छुड़ाओ केंद्र में भेज रहे युवा: स्वास्थ्य मंत्री

    उन्होंने कहा कि पहले देश की आजादी के लिए लड़े, लेकिन अब पंजाब नशे से आजादी के लिए लड़ रहा है। इस जंग में सरकार, प्रशासन और समाज मिलकर जीत हासिल करेंगे। सरकार ने माहिर डॉक्टरों की मदद से नशे के खिलाफ एक प्लान तैयार किया है, जिसे प्रभावी ढंग से लागू कर पंजाब को एक साल में नशा मुक्त करना है। पहले कुछ मात्रा में नशा मिलने वाले नौजवानों को जेलों में डाला जाता था, अब सरकार ऐसे नौजवान जो नशे की खरीद अपने सेवन के लिए कर रहे हैं उन्हें जेलों में डालने की बजाय नशा छुड़ाओ केंद्रो में दाखिल करेगी और उन्हें नशे की दलदल से बाहर निकालेगी।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: बाबा नानक के विवाह पर्व पर उमड़ी संगत, नगर कीर्तन को 10 km की दूरी करने में लगे 15 घंटे

    उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे का सेवन करने वालों को अपराधी नहीं बल्कि मरीज समझकर उसे इस दलदल से बाहर निकालने में मदद करें। सेहत मंत्री ने डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे बच्चों के साथ बातचीत की और एम्स के डॉयरेक्टर के साथ बातचीत की। मंत्री ने कहा कि हम अस्पताल को अच्छी सूरत देना चाहते हैं।

    400 नए डॉक्टरों की करेंगे भर्ती: स्वास्थ्य मंत्री

    स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि डॉक्टरों की कमी को देखते हुए आने वाले समय में हम 350 से 400 नए डॉक्टर भर्ती कर रहे हैं। उन्होंने डॉक्टरों की युवा पीढ़ी को निवारक चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सरकार मौजूदा मेडिकल कालेजों को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और चार मेडिकल कालेज खोल रही है।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक में रिजर्व डॉक्टर रखे जाएंगे। इस अवसर पर डीआरएमएस डॉ. अवनीश कुमार, डॉ. वितुल गुप्ता, आयोजन सचिव डॉ. पीएस. बराड़, अशवंत मल्होत्रा, कुणाल शर्मा एवं प्रबंधन समिति एवं मेडिकल छात्र विशेष रूप से उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें: CM Bhagwant Mann: लॉ एंड ऑर्डर में सुधार के लिए मान सरकार गूगल से मिलाएगी हाथ, AI से अपग्रेड होगी पंजाब पुलिस