Punjab: हरजिंदर सिंह जौहल हत्याकांड में रविवार को बठिंडा बंद:माल रोड पर दुकानदारों का धरना शुरू; सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पंजाब के बठिंडा में शनिवार देर शाम को माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल (Harjinder Singh Johal) की हत्या के मामले में रविवार को व्यापार मंडल और राजनीतिक पार्टी के लोगों ने हनुमान चौक पर धरना दे दिया। पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। Punjab Crime News: शनिवार देर शाम को माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह मेला की हत्या के मामले में रविवार को व्यापार मंडल और राजनीतिक पार्टी के लोगों ने हनुमान चौक पर धरना दिया। इस धरने में पूरे बठिंडा के व्यापारी लोग के समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य और राजनीतिक पार्टियों के नेता करने में शामिल हुए।
पंजाब सरकार-पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
पंजाब सरकार (Bhagwant Mann) व पुलिस प्रशासन (Punjab Police) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। वहीं भगवंत मान सरकार भी अमन शांति काम करने में फ्लॉप है धरने में सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकार सिंह सिद्धू भी पहुंचे हैं।
सिद्धू मूसेवाला के पिता समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता धरने में हुए शामिल
बता दें कि मेला की हत्या के बाद ही शनिवार को बठिंडा की समूह व्यापार मंडल और बाजार एसोसिएशन ने रविवार को बठिंडा बंद करने का ऐलान किया था और मेला के परिवार को इंसाफ ना मिलने तक रोष धरना जारी रखने का एलान किया था।
इसके तहत रविवार सुबह से ही दुकानदार व व्यापारी पहले माल रोड पर हत्याकांड वाली जगह इकट्ठे हुए धरना दिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने हनुमान चौंक पर अनिश्चितिकालीन समय के लिए अपना रोष धरना शुरू कर दिया।
वहीं दुकानदारों ने पंजाब सरकार व पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर सचेत किया कि व्यापारी इस घटना के बाद इंसाफ मिलने तक किसी भी सूरत में चुप होकर बैठने वाले नहीं है। वहीं विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने दुकानदारों का समर्थन करते धरने में शामिल हुए।
इस दौरान जहां भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया है। वहीं स्वर्गीय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू भी व्यापारियों के धरने में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
पंजाब सरकार गैंगस्टरों को बढ़ावा दे रही है, जिसके कारण पंजाब में हररोज बेकूसर लोगों की सरेआम गोलियां मारकर हत्याएं की जा रही और जेलों में बंद गैंगस्टर राजनेताओं और सरकार की मिलीभगत से अपना कारोबार चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले भी उसके बेटे को भी गोली मार की हत्या कर दी गई थी। वह भगवंत मान सरकार से इंसाफ मांग रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके साथ गैंगस्टर रह चुके लक्खा सिधाणा ने भी धरने पर पहुंचकर पंजाब सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।
उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर गैंगस्टर हररोज व्यापारियों से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उनपर गोलियां चलवा रहे हैं, लेकिन भगवंत मान सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि पंजाब में सरकार भगवंत मान नहीं बल्कि गैंगस्टर चला रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के जिला प्रधान व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, भाजपा के प्रदेश महा सचिव दयाल दास सोढ़ी, भाजपा नेता जगदीप सिंह नैकई।
सुनील सिंगला, भाजपा के जिला देहाती प्रधान रविजीत सिंह सिद्वू, शिअद का बठिंडा हलका इंचार्ज इकबाल सिंह बब्बी ढिल्लो, मोहित गुप्ता, कांग्रेस के शहरी प्रधान एडवोकेट राजन गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह सिद्वू व मेयर के पति संदीप गोयल व स्वराज पार्टी के जिला प्रधान ज्ञानचंद बांसल समेत तमाम पार्टियों के नेताओें ने धरने में शमिल होकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरेसा दिया।
अभी तक पुलिस हत्या करने वाले आरोपितों को नहीं पकड़ पाई
जबकि दोपहर बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी धरने में में शामिल होने के लिए बठिंडा आएंगे बता दे की अभी तक पुलिस हत्या (Crime News) करने वाले आरोपितों को पकड़ नहीं पाई है जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम में छापेमारी कर रही है।
दो अज्ञात बदमाशों ने की थी तबाड़तोड़ फायरिंग
शनिवार को बठिंडा शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र माल रोड स्थित हरमन कुलचा के मालिक व माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की शनिवार देर शाम को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तबाड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के हत्यारोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर हनुमान चौंक की तरफ भाग निकले। हत्या की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।