Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के लिए पीआरटीसी की एसी बस सर्विस शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2021 08:58 PM (IST)

    पीआरटीसी ने बठिडा डिपो से चंडीगढ़ के लिए छह एसी बसों को शुरू किया है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ के लिए पीआरटीसी की एसी बस सर्विस शुरू

    साहिल गर्ग, बठिडा

    सर्दी का मौसम खत्म होते-होते अब तापमान भी बढ़ने लगा है। ऐसे में यात्रियों को गर्मी में सफर न करना पड़े, इसके लिए पीआरटीसी ने बठिडा डिपो से चंडीगढ़ के लिए छह एसी बसों को शुरू किया है। पांच बसें वाया संगरूर-पटियाला के रास्ते से चंडीगढ़ जाएंगी, जबकि एक बस मानसा के रास्ते से चंडीगढ़ पहुंचेगी। यात्री महज 70 रुपये ज्यादा किराया देकर चंडीगढ़ के लिए बठिडा से सफर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब सरकार ने कोरोना काल में बीते साल से एचवीएसी बसों को बंद किया था, जिन्हें अब फिर से शुरू कर दिया गया है। लाकडाउन के बाद पीआरटीसी ने 19 मई से बसों का परिचलन शुरू किया, लेकिन एसी बसें नहीं चलाई गई थीं। अब इनका संचालन भी शुरू किया जा रहा है। पीआरटीसी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनकी आमदन में बढ़ोतरी होगी। अबोहर के लिए भी शुरू हुई सर्विस

    पीआरटीसी ने चंडीगढ़ डिपो से भी एक बस बठिडा के लिए चलाई है, जो आगे अबोहर जाएगी। यह बस चंडीगढ़ से दोपहर 2:40 पर चलती है, जो शाम 7:55 पर बठिडा पहुंच कर अबोहर रवाना होती है। यही बस अबोहर से सुबह 5:10 पर चंडीगढ़ के लिए चलकर 7:25 पर पहुंचेगी। बठिंडा से चंडीगढ़ तक एसी बसों का किराया

    बस किराया

    सरकारी बस 380 रुपये

    निजी बस 600 रुपये

    बठिंडा से एसी बस का शेड्यूल

    - पहली बस वाया संगरूर पटियाला सुबह 8:37

    - दूसरी बस वाया संगरूर पटियाला सुबह 10:30

    - तीसरी बस वाया संगरूर पटियाला दोपहर 12:25

    - चौथी बस वाया मानसा सुनाम दोपहर 2:30

    - पांचवी बस वाया संगरूर पटियाला दोपहर 3:40

    - छठी बस वाया संगरूर पटियाला दोपहर 4:27 चंडीगढ़ से एसी बसों का शेड्यूल

    - पहली बस वाया पटियाला संगरूर सुबह 4:30

    - दूसरी बस वाया सुनाम मानसा सुबह 5:17

    - तीसरी बस वाया पटियाला संगरूर सुबह 6:36

    - चौथी बस वाया पटियाला संगरूर दोपहर 1:40

    - पांचवी बस वाया पटियाला संगरूर शाम 4:30

    - छठी बस वाया पटियाला संगरूर शाम 6:40

    सुबह 3:40 से रात 7:30 बजे तक चलती हैं बसें बठिडा से चंडीगढ़ के लिए आम बसों की सर्विस सुबह 3:40 पर शुरू हो जाती है। इसके बाद कुछ समय के अंतराल के बाद शाम 7:30 बजे तक सभी छह बसें चलेंगी। इसके अलावा पीआरटीसी की ओर से सुबह 10:10 पर चंडीगढ़ तक चलाई जाने वाली बस शाम 4:10 पर चंडीगढ़ से वापस लौटती है। यह बस मलोट तक चलती है, जोकि मलोट तक की आखिरी बस है। यह बस पटियाला, संगरूर के रास्ते से बठिडा पहुंचती है।

    comedy show banner
    comedy show banner