Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाब में बस चलाते हुए PRTC का ड्राइवर देख रहा था रील, वीडियो वायरल होने के बाद गिरी गाज

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:37 PM (IST)

    बठिंडा से चंडीगढ़ जा रही पीआरटीसी बस के ड्राइवर का मोबाइल पर रील देखते हुए वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने तत्परता से कार्रवाई की। ड्राइवर को तुरंत रूट से हटा दिया गया और उसकी जगह दूसरे ड्राइवर को भेजा गया। पीआरटीसी अधिकारियों ने इसे यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ माना है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    रील देखते पकड़ा गया PRTC बस ड्राइवर, हुई कार्रवाई।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा से चंडीगढ़ जा रही पीआरटीसी की बस के ड्राइवर के बस चलाते समय मोबाइल पर रील देखने की वीडियो वायरल हुआ है।

    वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए पीआरटीसी अधिकारियों ने बस के ड्राइवर को रूट से हटा दिया और किसी दूसरे ड्राइवर को बस चंडीगढ़ ले जाने को कहा।

    पीआरटीसी बस मंगलवार सुबह 4:20 बजे बठिंडा से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बस ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल फोन पर रील देखने लगा। बस में सवार किसी व्यक्ति ने रील देखते हुए उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पीआरटीसी अधिकारियों तक वीडियो पहुंचा तो उन्होंने तुरंत ड्राइवर को रूट से हटा दिया और नया ड्राइवर भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीआरटीसी बठिंडा डिपो के सुपरिंटेंडेंट आकाश कुमार ने बताया कि बठिंडा से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई बस के ड्राइवर का मोबाइल फोन पर रील देखते का वीडियो वायरल हुआ था।

    उसके बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने सवारियों की जान को खतरे में डाला है। इसके लिए उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।