पीआरटीसी पेंशनर्स एसोसिएशन ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
जीएम के न मिलने पर रोष जाहिर कर पंजाब सरकार के खिलाफ डिपो वर्कशॉप के सामने नारेबाजी की। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा : पीआरटीसी पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपने मामलों का हल न होने व मी¨टग के समय जीएम के न मिलने पर रोष जाहिर कर पंजाब सरकार के खिलाफ डिपो वर्कशॉप के सामने नारेबाजी की। पीआरटीसी एसोसिएशन के नेता गुरबचन ¨सह जस्सी ने कहा कि उनके मामले की गंभीरता पर मैनेजमेंट की ओर से विचार नहीं किया जा रहा। नेताओं ने कहा कि पीआरटीसी के जनरल मैनेजर को चार जून 2018 फिर 25 जून 2018 को स्मृति चिन्ह्र दिया गया था। इसके बाद 9 जुलाई को मी¨टग रखी गई। जबकि सीनियर सिटीजन के पेंशनर्स के पदाधिकारी दफ्तर गए तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। आरोप भी लगाया कि सारी आयु सेवाएं दी गई लेकिन बुढ़ापे की उम्र में उनके मामलों पर ध्यान न देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीनियर सिटीजन की तकलीफों को पहल के आधार पर हल किया जाए। अपनी मांगों पर बोलते हुए कहा कि सेवामुक्त होने वाले कर्मचारियों की फाइलें पंजाब सरकार के हुक्मों के अनुसार सेवामुक्ति से पहले मुख दफ्तर पटियाला भेजी जाएं। मुख्य दफ्तर में भेजी जाने वाली फाइलों की योग कार्रवाई कर तुरंत भेजी जाएं, इंक्रीमेंट व इपीएफ के बकाए जल्दी दिए जाए,पिछला रहता ओवर टाइम बकाया जल्दी दिए जाए, डिपू में 31 दिसंबर 2016 तक रहते मेडकिल बिल तुरंत दिए जाए व रहते मेडकिल बिल तुरंत दिए जाए व रहते मेडिकल बिलों की रकम जारी की जाए, ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की तनख्वाह महीने के पहले हफ्ते जारी की जाए, कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाए। जिनकी पेंशन नहीं लगी उसकी पेंशन लगाई जाए। इस मौके पर बाली ¨सह, देर राज, रुड़ ¨सह, सतपाल मौड़, बल¨वदर ¨सह, प्रीतम ¨सह बराड़, गुरतेज ¨सह नंबरदार भी मौजूद थे।
हेड ऑफिस भेजी है कर्मचारियों की मांगें
पीआरटीसी के जीएम प्रवीन कुमार ने बातचीत करते हुए कहाकि वह उस दिन छुट्टी पर थे, जिस कारण वह नहीं आ सके। एसोसिएशन के जो मामले थे वह हेडआफिस भेज दिए गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।