Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री ने सुरक्षा लेने से किया इंकार, एस्कार्ट लेकर आए डीएसपी को लौटाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 03:01 AM (IST)

    संदीप ¨सह धामू, ब¨ठडा वित्त मंत्री बनने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र ब¨ठडा शहर में रविवार को

    वित्त मंत्री ने सुरक्षा लेने से किया इंकार, एस्कार्ट लेकर आए डीएसपी को लौटाया

    संदीप ¨सह धामू, ब¨ठडा

    वित्त मंत्री बनने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र ब¨ठडा शहर में रविवार को पहली बार आए मनप्रीत ¨सह बादल ने सुरक्षा जाब्ता लेकर आए डीएसपी और एसएचओ को इसकी जरूरत न होना बताते हुए लौटा दिया। वित्त मंत्री ने शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर बगैर सुरक्षा जाब्ते के ही सभाएं की। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अकाली-भाजपा गठबंधन के 10 वर्ष के कार्यकाल में पीड़ा मिलने की व्यथा मंत्री के समक्ष जाहिर की। इस पर बादल ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वे उनके जख्मों पर मरहम लगाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 8 बजे मंत्री रोज गार्डन में लोगों से मिले। फिर गुरुकुल रोड पर वार्ड नंबर 47 व 48 के कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। तब डीएसपी सिटी-1 हरेंद्र ¨सह मान और कैनाल कॉलोनी थाने के एसएचओ गुरदेव ¨सह भल्ला प्रोटोकाल के तहत चार गनमैन लेकर पहुंचे। कार्यक्रम खत्म होते ही मंत्री ने पुलिस कर्मियों के वहां खड़े होने की वजह पूछी तो अधिकारियों ने उन्हें दौरे के दौरान एस्कार्ट करने के लिए आना बताया। तब मंत्री बादल ने कहा कि आप थानों व दफ्तरों में लोगों के काम निपटाओ। जब जरूरत पड़ेगी तो आपको बुला लिया जाएगा। मंत्री के आदेश पर डीएसपी और एसएचओ जाब्ते को लेकर लौट गए। इसकी पुष्टि करते हुए कैनाल कॉलोनी थाने के एसएचओ गुरदेव ¨सह भल्ला ने बताया कि वे जाब्ता लेकर पहुंचे थे। तब मंत्री ने कहा कि फिलहाल उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए। मेहणा बस्ती कार्यक्रम में वर्धमान चौकी का स्टाफ लगा हुआ था। इन पर निगाह पड़ते ही मंत्री ने चौकी के पुलिस कर्मियों को भी लौटा दिया। अन्य कार्यक्रम में भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आए।

    लाइनपार इलाके को बनाउंगा न्यू ब¨ठडा, कारखाना लगाने की घोषणा

    वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह बादल ने शहर के लाइनपार इलाके लाल¨सह बस्ती, वार्ड नंबर 47 व 48 की गुरुकुल रोड, मेहणा बस्ती, अमरपुरा बस्ती, लाल¨सह बस्ती, हंसनगर, मुल्तानिया रोड का मोहल्ला झुटीका, परसरामनगर, जनता नगर, भाई मतिदासनगर आदि क्षेत्र में सभाएं कर लोगों का उन्हें जिताने पर आभार जताया। लाल ¨सह बस्ती, मोहल्ला झुटीका व अन्य जग हुई सभाओ में मनप्रीत ¨सह बादल ने कहा कि अब शहर का लाइन पार एरिया पिछड़ा नहीं रहेगा। इसका विकास कर इसे न्यू ब¨ठडा बनाया जाएगा। यहां सड़कें, गलियां, नालियां, आरओबी, आरयूबी और कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने लाइनपार एरिया मे कोई बड़ा कारखाना भी खोलने की घोषणा की। कहा कि कारोबार का पहिया घुमाने के लिए जिले में नए उद्योग लगाए जाएंगे।

    शिअद को दिखाई आंखें, कहां-तीन महीने सब्र रखो, कार्रवाई होगी

    कार्यक्रमों के दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाए कि पहले 10 वर्ष तक अकाली भाजपा गठबंधन सरकार ने उनके साथ धक्का किया है। उन्हें आटा दाल स्कीम, पेंशन सहित अन्य सुविधाओं से वंचित रखा। इस पर मंत्री का जवाब था कि तीन महीने सब्र रख लो। मैं ताबीज बना रहा हूं। पुरानी सरकार के दिए हुए जख्मों पर मरहम लगाउंगा। कई कांग्रेसी पार्षदों ने भी अकाली दल से हिसाब लेने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहनलाल झुंबा, राज नंबरदार, पार्षद जगरूप ¨सह गिल आदि उपस्थित थे।

    पार्षद ने निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, ज्ञापन सौंपा

    विधानसभा चुनाव में अकाली दल छोड़ चुके वार्ड नंबर 42 के निर्दलीय पार्षद प्रदीप गोयल ने वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंप कर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। पार्षद गोयल के अनुसार निगम क्षेत्र में अधिकारियों ने अवैध बिल्डिंगे बनवाई हैं। 23.85 लाख रुपये के डस्टबिन खरीद, 73 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण में घपलेबाजी की है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक दर्जन से ज्यादा भर्तियां भी नियम विरुद्ध अपने चहेतों की कर ली। गोयल ने त्रिवेणी इंजीनिय¨रग एंड इंडस्ट्रीज के 288 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट की भी जांच की मांग की है।