Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bathinda News: Scorpio गाड़ी पर फर्जी VIP नंबर लगाकर घूम रहा था पुलिस कर्मी, गाड़ी समेत किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 08:44 PM (IST)

    स्कॉर्पियो गाड़ी पर फर्जी वीआईपी नंबर लगाकर घूम रहे एक पुलिस कर्मी को थाना मौड़ पुलिस ने गाड़ी समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने आरोपित कर्मी को जमानत पर छोड़ दिया है और वह पिछले कुछ समय से अपनी स्कार्पियों गाड़ी पर फर्जी वीआईपी नंबर लगाकर घूम रहा था। पुलिस कर्मी की गाड़ी की फोटो वीआईपी नंबर के असल मालिक तक भी पहुंच गई है।

    Hero Image
    गाड़ी पर फर्जी वीआईपी नंबर लगाकर घूम रहा पुलिस कर्मी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। Fake VIP Number On Scorpio: स्कॉर्पियो गाड़ी पर फर्जी वीआईपी नंबर लगाकर घूम रहे एक पुलिस कर्मी को थाना मौड़ पुलिस ने गाड़ी समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपित कर्मी को जमानत पर छोड़ दिया है। लेकिन वह पिछले कुछ समय से अपनी स्कार्पियों गाड़ी पर फर्जी वीआईपी नंबर लगाकर घूम रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार आरोपित पुलिस कर्मी निरपाल सिंह निवासी गांव कुतीवाल खुर्द मानसा जेल में तैनात बताया जा रहा है।

    ये है मामला

    मामले के जांच अधिकारी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित पुलिस कर्मी निरपाल सिंह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी पर पीबी-03बीएम-0100 वीआईपी नंबर लगाकर शहर के अलावा जिले में घूम रहा था। जब इस बारे में वीआईपी नंबर के असल मालिक को पता चला तो उसने उक्त युवक की तलाश शुरू कर दी।

    शनिवार को उक्त वीआईपी नंबर को फर्जी तारीके से स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगाकर घूम रहे पुलिस कर्मी की गाड़ी की फोटो वीआईपी नंबर के असल मालिक तक पहुंच गई। उक्त वीआईपी नंबर के असल मालिक द्वारा जब पुलिस को सूचित किया गया।

    ये भी पढ़ें- चार दिन से भूख हड़ताल पर एंबुलेंस के कर्मचारी, वेतन में वृद्धि व 50 लाख के बीमा की है मांग

    पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मी को किया गिरफ्तार

    पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर थाना मौड़ एरिया से फर्जी तारीके से स्कॉर्पियों गाडी पर वीआईपी नंबर लगाकर घूम रहे पुलिस कर्मी निरपाल सिंह को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया।

    जब युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, तो उसने तुरंत अपनी गाड़ी से वीआईपी नंबर प्लेट उतार दी थी, लेकिन थाना मौड पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उक्त पकड़े गए पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    पकड़े गए पुलिस कर्मी ने दी ये जानकारी

    पुलिस की मानने तो पकड़े गए पुलिस कर्मी ने पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वो मानसा जेल में हैड वॉर्डन के तौर पर ड्यूटी करता है। उसने सिर्फ इसलिए अपनी गाड़ी पर फर्जी तारीके से वीआईपी नंबर लगाया था कि वो देखना चाहता था कि उसकी गाड़ी पर उक्त वीआईपी नंबर सुंदर लगेगा या नहीं। थाना मौड पुलिस जांच कर रही है कि वो पकड़र गया आरोपित वाक्य में मानसा जेल में तैनात है या नहीं।

    ये भी पढे़ं- थाना चोहला साहिब पुलिस व कार सवार दो लुटेरों के बीच एनकाउंटर, एक गिरफ्तार... दूसरा फरार