बठिंडा में डेरा विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, 7 आरोपी गिरफ्तार
बठिंडा के राय के कलां गांव में बाबा दाता हरि सिंह के डेरे पर दो गुटों के झगड़े को शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ जिसमें थाना प्रमुख समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस पर लाठियों और तेजधार हथियारों से हमला किया गया था।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव राय के कलां में बाबा दाता हरि सिंह के डेरे पर बीती बुधवार रात दो गुटों के बीच झगड़े को सुलझाने गई पुलिस टीम पर एक गुट ने हमला कर दिया। इस हमले में नंदगढ़ थाना प्रमुख रविंदर सिंह और सहायक थानेदार बलविंदर सिंह सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में गांव के कई युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारी सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि वे बाबा दाता हरि सिंह द्वारा आयोजित मेले में ड्यूटी पर थे। उन्हें सूचना मिली कि कुछ शरारती तत्व मेले में हुड़दंग कर रहे हैं।
जब पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची, तो लगभग तीन दर्जन युवक लाठियों और तेजधार हथियारों के साथ मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में लवीश, राजन, चेतू, लाडी, बलविंदर सिंह, पांडा और रघुबीर सिंह सहित कुल 12 लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा 35 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। अब तक पुलिस ने लाडी, रघुबीर सिंह, बलविंदर सिंह, नीबू समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।