Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में पुलिस की कार्रवाई, मारपीट के दो मामलों में पांच लोगों पर मामला दर्ज

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:28 PM (IST)

    बठिंडा में मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहली घटना में हार्न बजाने पर गाली-गलौज और मारपीट हुई जिसमें दो लोग गिरफ्तार हुए। दूसरी घटना में कीचड़ फेंकने के विवाद में स्कार्पियो सवारों ने एक व्यक्ति को डंडों से पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मारपीट के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला पुलिस ने मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में विशाल नगर वासी हेम राज गर्ग ने बताया कि वह स्कूटर पर सवार होकर पट्टा मार्केट बठिंडा जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान आरोपित प्रकाश कुमार सड़क किनारे चल रहा था। जब उसने उसे साइड में करने के लिए हार्न बजाया तो आरोपित ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की।

    थाना कोतवाली के सहायक थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर जोगी नगर वासी प्रकाश कुमार और जय किशन को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

    इसी तरह, थाना तलवंडी साबो की पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में गांव नसीबपुरा वासी सुबजैक्शन सिंह ने बताया कि नसीबपुरा वासी रोबिन सिंह, कोटशमीर वासी गगनदीप सिंह और बंगी निहाल सिंह वाला वासी नाहर सिंह अपने अज्ञात साथियों के साथ स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और उसे डंडों से पीटा।

    जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने बताया कि हमले का कारण यह है कि राबिन ने अपनी गाड़ी से शिकायतकर्ता पर कीचड़ फेंका था। जिससे वह अवाक रह गया।

    तलवंडी साबो थाने के सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।