बठिंडा में पुलिस की कार्रवाई, मारपीट के तीन मामलों में आठ लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा में मारपीट की तीन अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। मौड़ मंडी में एक व्यक्ति पर शराब के नशे में बोतल से हमला किया गया जबकि दूसरी घटना में आटा चक्की पर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हुई। तीसरी घटना में ट्रैक्टर की टक्कर के बाद कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को पीटा।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना मौड़ पुलिस को दिए बयानों में मौड़ मंडी निवासी निशांत कुमार ने बताया कि मौड़ मंडी निवासी व आरोपित दीपक कुमार ने शराब पी रखी थी, जिसने उसके सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपित पूरी मौड़ मंडी में आरोपित का अक्ष खराब था, जिसका शक वह उसपर करता है। इसी शक के आधार पर उसने हमला कर दिया। सहायक थानेदार राम सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना तलवंडी साबो पुलिस को दिए बयानों में गांव कौरेआना निवासी शिंदा सिंह ने बताया कि वह आटा चक्की पर मजदूरी का काम करता है।
पीड़ित ने बताया कि कौरेआना निवासी आरोपित हरमंदर सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति चक्की पर आए और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसे इस बात की रंजिश थी कि आरोपित हरमंदर सिंह की बेटी घर के बाहर बाहर पानी छिड़क रही थी, जिसे उसने रोक दिया था। इसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया।
इसी तरह थाना नथाना पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में गांव लहरा मोहब्बत निवासी सतनाम सिंह ने बताया कि उसके ट्रैक्टर की टक्कर एक फल विक्रेता से हो गई थी।
जिस कारण रामपुरा निवासी अमित कुमार व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।