Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rashtriya Bal Puraskar: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए करे अप्लाई, ये है लास्ट डेट, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:13 PM (IST)

    मानसा के उपायुक्त कुलवंत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। यह पुरस्कार असाधारण बहादुरी योग्यता या विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दिया जाता है। उपायुक्त ने जिले के बच्चों को नामांकित करने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    बाल पुरस्कार के लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    संवाद सहयोगी, मानसा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।

    डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि जो बच्चे भारत के नागरिक हैं और आवेदन की अंतिम तिथि तक उनकी आयु 18 वर्ष से कम है, वह मांगी गई योग्यता रखने वाले बच्चे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार में एक पदक होता है जो प्रधानमंत्री द्वारा दिया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हर वर्ष उन बच्चों को दिया जाता है, जिन्होंने असाधारण बहादुरी का काम किया हो, ऐसे विशेष बच्चे जिन्होंने असाधारण योग्यता के साथ विशेष असाधारण उपलब्धि हासिल की हों।

    खेल, समाज सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले असाधारण बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के हकदार हैं। डीसी ने अपील की है कि जिले के ऐसे बच्चों को रजिस्टर किया जाए, ताकि इन बच्चों को अलग पहचान मिल सके। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय कमरा नंबर 27/33, प्रथम तल जिला प्रशासनिक परिसर में संपर्क किया जा सकता है।