बठिंडा के बुढलाडा में वॉटर सप्लाई न मिलने से लोग परेशान, टंकी पर चढ़कर की नारेबाजी
बुढलाडा शहर के छह वार्डों में पिछले 20 दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है जिससे निवासी परेशान हैं। निवासियों ने वाटर वर्क्स टंकी पर चढ़कर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अधिकारियों का घेराव करेंगे।

संवाद सूत्र, बुढलाडा। शहर के छह वार्डो को पीने वाले पानी की सप्लाई न मिलने से परेशान इन वार्डो के लोगों की ओर से वॉटर वर्क्स की टंकी पर चढ़ने के बाद सरकार और वॉटर सप्लाई अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि उन्हें पीने वाले पानी की सप्लाई न मिली तो वे विधायक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव करने को मजबूर होगे। प्रदर्शनकारी वार्ड वासी बलविंदर बिंदरी, कुशदीप शर्मा और रानी दीप ने कहा कि पिछले 20 दिन से शहर के एक से लेकर छह नंबर तक की बड़ी आबादी को पीने वाले पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है।
जिसके चलते वे घरों में पीने वाले साफ पानी की सप्लाई न होने के चलते वे दूषित पानी पीने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि पानी सप्लाई को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों तक गुहार लगा चुके है,लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी सार नहीं ली है। उन्होंने कहा कि पीने वाले साफ पानी की सप्लाई न मिलने से मोहल्ले में बीमारी होने का खतरा पैदा होने की संभावना है।
वॉटर सप्लाई विभाग अधिकारियों ने बताया कि नहरी पानी की सप्लाई न आने के चलते लोगों को पीने वाला पानी देने के लिए वॉटर वर्क्स में बोर होने के चलते समस्या पैदा हो रही है और बोर होने के बाद से निरंतर पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।