Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा के मानसा में ओवरफ्लो सीवरेज समस्या से लोग परेशान, जमकर की नारेबाजी, कहा- हर घर में एक शख्स बीमार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    मानसा शहर में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान हैं। वार्ड 9 और 10 में गंदा पानी जमा होने से बीमारियां फैल रही हैं और निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। सफाई कंपनी के अधूरा काम छोड़ने से समस्या और बढ़ गई है।

    Hero Image
    ओवरफ्लो सीवरेज समस्या से परेशान लोगों ने की नारेबाजी, कहा- हर घर में एक व्यक्ति बीमार।

    संवाद सहयोगी, मानसा। शहर के गली मोहल्लों में ओवरफ्लो सीवरेज के पानी ने लोगों को अपने ही घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। ओवरफ्लो सीवरेज के पानी से शहर में बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है। शहर के वार्ड नंबर 9 और 10 में सीवरेज के गंदे पानी की समस्या के कारण लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड नंबर 10 की गली रंगीला स्ट्रीट में सीवरेज का गंदा पानी पिछले चार महीने से जमा है और पानी इतना खराब हो चुका है कि उसमें पैदा होने वाले मच्छर से चिकनगुनिया, डेंगू, चमड़ी रोग जैसी बीमारियां फैल रही हैं। इस वार्ड के काफी लोग इन बीमारियों से पीड़ित हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इस गंदे पानी की निकासी के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किया गया।

    मोहल्ला वासी रमेश कुमार, पंकज कुमार ,मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार, तरसेम नाथ, बलवीर सिंह ने बताया कि वह नरक भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इस गंदे पानी के कारण उनके बच्चों को स्कूल जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    मोहल्ला वासी महिला राधा रानी, सुषमा रानी, सुशीला, नाजर सिंह, दलेर सिंह, राजा राम, किरण रानी, रितिका रानी, रोजल,और सुषमा रानी, नीलम रानी ने प्रशासन के व्यवहार पर दुख प्रकट करते कहा कि अभी तक कोई भी उनके मोहल्ले में सीवरेज बोर्ड का कोई भी अधिकारी उनकी सार लेने के लिए नहीं पहुंचा है। मोहल्ला निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस गंदे पानी से मोहल्ला निवासियों को छुटकारा दिलाया जाए ताकि वे अपनी जिंदगी बसर कर पाए।

    बता दें कि कोर्ट रोड़ के साथ लगते वार्ड नंबर छह में सीवरेज की सफाई के लिए पहुंची मशीन को वार्ड के लोगों की ओर से महिला पार्षद के पति की अमृत पाल मदद से घेर लिया गया था। महिला पार्षद के पति का अरोप था कि उनके मोहल्ले में आने वाली मशीन से रेगूलर सीवरेज पाइप लाइन की मुकम्मल सफाई करने के बजाए कर्मचारी सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे है।

    वार्ड की हर गली में सीवरेज के ओवरफलो पानी ने लोगों का घर से निकलना मुशकिल कर दिया है। नगर कौंसिल की ओर से शहर के सीवरेज की सफाई के लिए दिल्ली की कंपनी को साल 2024 के करीब 80 लाख रुपये का ठेका अलॉट किया गया था।

    सफाई का काम मौजूदा साल के मानसून सीजन से पहले सफाई का काम मुकम्मल किया जाना था कि इस बीच कंपनी द्वारा अपना काम अधर में छोड़ जाने के चलते शहर के अधिकतर मेन राइजिंग के अलावा मोहल्ले की गलियों के सीवरेज राइजिंग का काम अधूरा होने के चलते बार बार सीवरेज ओवरफलो होने की समस्या पैदा हो रही है।