पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय की वार्षिक कन्वोकेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे NSA डोभाल और पूर्व राष्ट्रपति कोविन्द
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय की वार्षिक कन्वोकेशन में आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द हिस्सा लेने आ रहे हैं। इसको लेकर बठिंडा प्रशासन द्वारा सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम किया गया है। बता दें पूर्व राष्ट्रपति कोविन्द कल से बठिंडा में ही मौजूद हैं और बीते दिन उन्होंने तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेका था और आज वे विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

जागरण संवाददाता,बठिंडा। पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय की वार्षिक कन्वोकेशन में आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (Former President Ramnath Kovind) पहुंच रहे हैं।
इसको लेकर बठिंडा प्रशासन द्वारा सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द कल से बठिंडा में ही हैं। सोमवार को उन्होंने तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेका था और आज वे पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।