बठिंडा में जिम्बाब्वे के छात्र की हत्या मानवाधिकार आयोग सख्त, पंजाब पुलिस को भेजा नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गुरु काशी यूनिवर्सिटी में जिम्बाब्वे के छात्र ज़िविया लीराय की हत्या का संज्ञान लिया है। आयोग ने पंजाब पुलिस के डीजीपी और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि सुरक्षा गार्ड और उसके साथियों ने छात्र पर हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई कर रहे जिम्बाब्वे के छात्र ज़िविया लीराय की हत्या के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है।
आयोग ने पंजाब पुलिस के डीजीपी और गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने की हिदायत दी है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया है कि ज़िम्बाब्वे के एक छात्र ज़िविया लीराय पर यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड ने अपने सात-आठ साथियों के साथ मिलकर बीती 12 अगस्त को जानलेवा हमला कर दिया.
वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी बीती 21 अगस्त 2025 को बठिंडा एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके चलते आयोग ने मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला मानते हुए पुलिस महानिदेशक पंजाब और रजिस्ट्रार गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो बठिंडा को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए है।
ज़िम्बाब्वे के छात्र पर गुरु काशी विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड व आरोपित दिलप्रीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था।
उन्होंने बताया कि बीती 12 अगस्त 2025 को गुरु काशी यूनिवर्सिटी में कार चेक करते समय आरोपित दिलप्रीत सिंह ने उक्त जिम्बाब्वे के छात्र लीराय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
जिसके चलते आरोपित दिलप्रीत सिंह निवासी गांव हस्सू जिला सिरसा हरियाणा ने अपने साथी व आरोपित लवप्रीत सिंह निवासी गांव हस्सू जिला सिरसा, हरियाणा, मंगू सिंह और मनप्रीत सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ नौ आबाद के साथ मिलकर उक्त छात्र पर लाठी-डंडों और बेसबॉल और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
जब वो गंभार रूप से घायल हो गया तो वे उसे छोड़कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी आरोपित स्कोडा कार नंबर-डीएल-8सीएल-5977 में आए थे।
जब उक्त सुरक्षा गार्ड और उसके साथियों ने जिम्बाब्वे के छात्र को गंभीर रूप से घायल करने के बाद भागने की कोशिश की, तो उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।