Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल कौर भाभी हत्याकांड में नया खुलासा, महीनों पहले रची जा चुकी थी साजिश; मुख्य आरोपी विदेश फरार

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:48 PM (IST)

    बठिंडा में इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाली कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जसप्रीत सिंह व निमरजीत सि ...और पढ़ें

    Hero Image
    कमल कौर की हत्या के बाद मुख्यरोपित अमृतपाल अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर भागा विदेश। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। इंटरनेट मीडिया पर विवादित और अश्लील वीडियो अपलोड करने वाली लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है।

    इस मामले में अब तक पकड़े गए दो आरोपित जसप्रीत सिंह व निमरजीत सिंह ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि हत्या वाले दिन उनके साथ इस हत्याकांड का मुख्यरोपित अमृतपाल सिंह मेहरो भी उनके साथ मौजूद थे और उसके कहने पर ही उन्होंने कमल कौर का गला घोंटकर उसकी हत्या की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पुलिस पूछताछ में यह भी कबूल किया है कि हत्या करने के बाद आरोपित अमृतपाल सिंह मेहरो अपनी गाड़ी से अमृतसर चला गया और वहां से अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर विदेश भाग गया है। उन्होंने कबूल किया है कि अमृतपाल सिंह ने करीब तीन माह पहले ही कमल कौर की हत्या करने की साजिश रची थी और इस साजिश के तहत उन्होंने कमल कौर की रेकी भी की और उसकी पूरी जानकारी हासिल कर इस वारदात को अंजाम दिया।

    उन्होंने यह भी कबूल किया है कि इस हत्याकांड में उनके तीनों के अलावा दो ओर लोग शामिल थे, जिन्होंने अमृतपाल सिंह को बठिंडा से अमृतसर लेकर जाने में मदद की। इन तमाम खुलासों के बाद बठिंडा पुलिस ने मामले में अमृतपाल सिंह पर हत्या करने की धारा बढ़ाते हुए और दो ओर लोगों को मामले में नामजद किया है।

    जिसमें एक की पहचान तरनतारन निवासी रंजीत सिंह के तौर पर हुई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान होनी बाकी है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है, जबकि विदेश भाग चुके अमृतपाल सिंह मेहरो का स्क्रुलेट नोटिस जारी कर उसे विदेश से वापस लेकर आने की कार्रवाई जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

    रविवार को एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि घटना को अंजाम देने के बाद मुख्यरोपित अमृतपाल सिंह मेहरों पहले से बनी योजना के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट से संयुक्त अरब अमीरात की फ्लाइट के जरिए विदेश भागने में सफल हो गया है। हत्याकांड वाले दिन ही सुबह 9 बजे के करीब अमृतसर से अमीरात के लिए फ्लाइट पकड़ ली थी।

    उन्होंने यह भी खुलासा किया कि घटना के दौरान अमृतपाल सिंह खुद भी घटनास्थल पर मौजूद था। जिसके निर्देश पर ही आरोपित जसप्रीत और निमरजीत सिंह ने कमल कौर भाभी की हत्या की थी। इसके अलावा इस मामले में दो अन्य युवकों की भूमिका भी सामने आई है, जो घटना के समय उसके साथ बठिंडा पहुंचे थे।

    इनमें एक रंजीत सिंह और एक युवक जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है शामिल है। एसएसपी कौंडल ने बताया कि अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि अमृतपाल सिंह मेहरों और उसके साथी पिछले तीन महीनों से इस हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पांचों आरोपितों ने मिलकर साजिश को अंजाम देने के लिए पिछले लंबे समय से काम किया। इसके लिए वह कई बार लुधियाना और कमल कौर उर्फ भाभी के घर गए और उसकी रैकी करने के लिए उसके घर के आसपास भी रहे।

    योजना को अंतिम रूप देने के बाद ये सभी आरोपित मोगा से लुधियाना पहुंचे और कारों का प्रमोशन करने के बहाने कंचन तिवारी उर्फ कमल कौर भाभी को बठिंडा ले आए, जहां उन्होंने उसकी कार की रिपेयर भी करवाई और उसे कुछ पैसे भी दिए। इस दौरान अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वे उसे अलग-अलग बहाने बनाकर शहर में सुनसान जगह की तलाश में बठिंडा-भुच्चो रोड व आसपास घूमाते रहे और रात के अंधेरे में भुच्चो इलाके में जसप्रीत और निमरजीत ने अमृतपाल सिंह के साथ मिलकर कार में बैठी कंचन तिवारी का गला घोंट दिया।

    गला घोटतें हुए उन्होंने एक परने का इस्तेमाल किया जिसे वह कार में छोड़ आए थे, जिसके चलते वह कार को आदेश अस्पताल में छोड़ने के बाद फिर से वहा गए व कार को बाहर लाकर उसके गले से परना निकालकर लाश को कार में डालकर आदेश अस्पताल के पास पार्किंग में खड़ा कर दिया और फरार हो गए। वारदात के बाद अपनी योजना के मुताबिक आरोपित अमृतपाल सिंह अमृतसर एयरपोर्ट से 9 बजे की फ्लाइट में सवार होकर संयुक्त अरब अमीरात भाग गया।

    एसएसपी ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद मिली। जिसमें पता चला है कि वह विदेश भागने में सफल हो गया है। उन्होंने बताया कि अब आरोपित को अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से वापस लाया जाएगा, जबकि उसके सह-आरोपित रणजीत सिंह और एक अन्य अज्ञात युवक की तलाश की जा रही है।

    एसएसपी बठिंडा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर यूट्यूबर व इंस्टाग्राम में लोगों को धमकियां देने वाली वीडियो वायरल हो रही है। इसे लेकर पुलिस का साइबर क्राइम सेल लगातार निगरानी कर रहा है व कई एकाउंट को सेस्पेंड करवाया गया है। समाज में गैरकानूनी एक्टिविटी कर दहश्त का माहौल बनाने वालों को किसी भी सूरत में बोलने की आजादी नहीं दी जा सकती है।

    इसके लिए पुलिस अलर्ट होकर निगरानी कर रही है व इसमें हरसंभव बनती कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। वहीं कमल कौर की हत्या से पहले बलात्कार होने के दावों पर एसएसपी ने इसका खंडन नहीं किया, बल्कि कहा कि इस बाबत उन्होंने पोस्टमार्टम करने वाली डाक्टरों की टीम को अवगत करवा दिया है व इस पहलु पर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।