पड़ोसी भाभी से अवैध संबंध... पति को लगी खबर तो पत्नी संग कर दी हत्या, बठिंडा ट्यूबवेल में मिले शव मामले में खुलासा
बठिंडा (Bathinda Murder Case) पुलिस ने बहमन दीवाना गांव में ट्यूबवेल से मिले शव की गुत्थी सुलझाई। मृतक गुरपाल सिंह पड़ोसी की पत्नी से अवैध संबंध बनाना चाहता था जिससे तंग आकर दंपत्ति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा के गांव बहमन दीवाना के खेत में लगे ट्यूबवेल में मिले शव के मामले की गुत्थी बठिंडा पुलिस ने सुलझा ली है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को ट्यूबवेल में एक युवक का शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल बन गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया।
जिसके बाद मृतक युवक के पिता सुरिंदर सिंह ने मौके पर आकर शव की पहचान की। सदर थाने की पुलिस ने इस हत्या के केस में मृतक के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।
उधर, एसएसपी अमनीत कौंडल ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपीडी जसमीत सिंह साहीवाल और डीएसपी ग्रामीण हरजीत सिंह मान के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी का गठन किया। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि मृतक अपने पड़ोसी के साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाना चाहता था।
इससे तंग आकर पड़ोसी और उसकी पत्नी ने उक्त युवक की हत्या कर दी और उसका शव ट्यूबवेल में फेंक दिया। पुलिस ने दर्ज मामले में पति-पत्नी को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल चाकू व छेनी बरामद कर ली है।
इस संबंध में स्थानीय सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपीडी जसमीत सिंह साहीवाल ने बताया कि 23 अगस्त को शाम करीब 4 बजे गांव बहमन दीवान के खेतों में लगे ट्यूबवेल की मोटर में एक शव मिला था। मृतक की पहचान उसी गांव के रहने वाले 19 वर्षीय गुरपाल सिंह उर्फ गौरव के रूप में हुई।
सदर थाना बठिंडा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच में पता चला कि गुरपाल सिंह का अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। उक्त युवक अपने पड़ोसी नामदेव सिंह की पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था। कई बार रोकने पर भी गुरपाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नामदेव को जान से मारने की धमकियां देने लगा।
धमकियों से तंग आकर दंपत्ति ने गुरपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। एसपीडी साहीवाल ने बताया कि 23 अगस्त को आरोपियों ने योजना बनाकर गुरपाल को खेतों में बुलाया। जहां पहले छेनी से उसका गला घोंटा और फिर चाकू से कई वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों शव को मोटरसाइकिल की डिक्की में डालकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने तकनीकी और मानव संसाधन की मदद से मामले को सुलझा लिया है और नामदेव सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल हथियार, एक चाकू और एक छेनी भी बरामद कर ली गई है।
इसी तरह, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक गुरपाल सिंह कुछ समय पहले हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर आया था। इसके अलावा आरोपी नामदेव सिंह पहले भी छह अलग-अलग मामलों में बठिंडा जेल में बंद रह चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।