सांसद अमृतपाल के चाचा की बिगड़ी तबीयत, 15 दिनों से थे भूख हड़ताल पर; बठिंडा एम्स में भर्ती
बठिंडा जेल में बंद अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह की भूख हड़ताल के कारण तबीयत बिगड़ी। उन्हें एम्स बठिंडा रेफर किया गया है। हरजीत सिंह सीसीटीवी कैमरे हटाने और परिवार से बात करने की मांग कर रहे हैं। पहले उन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था बाद में बठिंडा स्थानांतरित कर दिया गया। एम्स में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और इलाज जारी है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। केंद्रीय जेल में बंद वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के प्रमुख और श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह की तबीयत शनिवार देर शाम अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि वह बीते 15 दिनों से भूख हड़ताल पर थे, जिससे उनके शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ गई थी।
हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले जेल अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स बठिंडा रेफर कर दिया गया।
जेल प्रशासन ने भारी सुरक्षा के बीच हरजीत सिंह को एम्स में दाखिल करवाया, जहां शुरू में उन्होंने इलाज करवाने से इनकार कर दिया। हालांकि, डॉक्टरों ने सभी जरूरी जांच के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया है। एम्स में हरजीत सिंह की हालत को लेकर चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
हरजीत सिंह की भूख हड़ताल के पीछे कुछ विशेष मांगें हैं। वे जेल में अपनी बैरक में लगे सीसीटीवी कैमरे हटवाने, विदेश में रह रहे अपने परिजनों से फोन पर बात करने और पंजाब में रह रहे रिश्तेदारों से मुलाकात की इजाजत देने की मांग कर रहे हैं।
डिब्रूगढ़ से बठिंडा जेल में स्थानांतरित
उनका कहना है कि बैरक में लगे कैमरे उनकी निजता का हनन कर रहे हैं, जो मानवाधिकार का उल्लंघन है। गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह, उनके चाचा हरजीत सिंह, प्रधानमंत्री बाजेके समेत अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद सभी को एनएसए के तहत गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था।
कुछ समय पहले हरजीत सिंह और बाजेके को डिब्रूगढ़ से बठिंडा जेल में स्थानांतरित किया गया था। वहीं, हरजीत सिंह के वकील ने दावा किया है कि उनकी हालत बेहद नाजुक है और सरकार को उनकी मांगों पर जल्द विचार करना चाहिए। एम्स परिसर में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।