बठिंडा में घर में घुसकर मां-बेटे पर किया हमला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू किया मामला
बठिंडा जिले के राइयां गांव में खेत बेचने के दबाव के चलते कुछ लोगों ने एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की। वहीं रामपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव राइयां में घर में दाखिल होकर मां-बेटे से मारपीट करने के आरोप में थाना फूल पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है, जबकि गांव रामपुरा में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को नामजद किया है। दोनों ही मामलों में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पहले मामले में थाना फूल पुलिस को शिकायत देकर गांव राइयां निवासी महिला सुरजीत कौर ने बताया कि बीती 13 अगस्त को आरोपित जगजीत सिंह भोला, सुखविंदर सिंह, गुरतेज सिंह, अर्शदीप सिंह व बबला सिंह निवासी गांव राइयां उसके घर में दाखिल हुए और उसकी व उसके बेटे जगसीर सिंह के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित महिला के अनुसार उनका खेत आरोपितों के खेत के बिल्कुल साथ और आरोपित जबरदस्ती उसपर अपना खेत, उन्हें बेचने के दबाव बना रहे है, जबकि वह अपना खेत बेचना नहीं चाहती है। इसी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह एक अन्य मामले में थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर परमजीत सिंह निवासी गांव रामपुरा ने बताया कि बीती 15 अगस्त को आरोपित चरणप्रीत सिंह, हर्षदीप सिंह व मनी सिंह निवासी रामपुरा उसके घर में घुसे और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसकी वजह रंजिश पुराना झगड़ा है। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।