Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में घर में घुसकर मां-बेटे पर किया हमला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू किया मामला

    बठिंडा जिले के राइयां गांव में खेत बेचने के दबाव के चलते कुछ लोगों ने एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की। वहीं रामपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Nitin Singla Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    घर में दाखिल होकर मां-बेटे से की मारपीट, पांच पर मामला दर्ज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव राइयां में घर में दाखिल होकर मां-बेटे से मारपीट करने के आरोप में थाना फूल पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है, जबकि गांव रामपुरा में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को नामजद किया है। दोनों ही मामलों में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मामले में थाना फूल पुलिस को शिकायत देकर गांव राइयां निवासी महिला सुरजीत कौर ने बताया कि बीती 13 अगस्त को आरोपित जगजीत सिंह भोला, सुखविंदर सिंह, गुरतेज सिंह, अर्शदीप सिंह व बबला सिंह निवासी गांव राइयां उसके घर में दाखिल हुए और उसकी व उसके बेटे जगसीर सिंह के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

    पीड़ित महिला के अनुसार उनका खेत आरोपितों के खेत के बिल्कुल साथ और आरोपित जबरदस्ती उसपर अपना खेत, उन्हें बेचने के दबाव बना रहे है, जबकि वह अपना खेत बेचना नहीं चाहती है। इसी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    इसी तरह एक अन्य मामले में थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर परमजीत सिंह निवासी गांव रामपुरा ने बताया कि बीती 15 अगस्त को आरोपित चरणप्रीत सिंह, हर्षदीप सिंह व मनी सिंह निवासी रामपुरा उसके घर में घुसे और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसकी वजह रंजिश पुराना झगड़ा है। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।