घर न जाने के कारण श्रमिक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
तीन दिन पहले श्रमिक की ओर से आत्महत्या करने का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हो पाया था।
संसू, रामामंडी : तीन दिन पहले श्रमिक की ओर से आत्महत्या करने का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हो पाया था कि वीरवार फिर रिफाइनरी में काम कर रही प्राइवेट कंपनी मैनलिफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। रिफाइनरी चौकी प्रभारी एएसआइ गोबिद सिंह ने मृतक युवक के चचेरे भाई गजेन्द्र सिंह के बयान पर मैनलिफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चार अधिकारियों पर मामला दर्ज किया हैं। मृतक युवक सुधीर कुमार पुत्र बादशाह वासी तिमनपुर, उत्तर प्रदेश शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।