Punjab News: मानसा में नशा तस्करों और जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, हेरोइन शराब और कैप्सूल सहित सात गिरफ्तार
मानसा पुलिस ने नशा और जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को हेरोइन शराब और नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त जुआ खेलते हुए 16 लोगों को 25 हजार रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की।
संवाद सहयोगी, मानसा। जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान तहत 27 ग्राम हेरोइन, 38 बोतल शराब और 135 कैप्सूल सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं जुआ खेलने वाले 16 लोगों को काबू करते उनके पास से करीब 25 हजार की नगदी बरामद की है।
थाना बरेटा के एएसआई अवतार सिंह ने गांव जुगलान से मनप्रीत सिंह को 3.50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। थाना सिटी-1 के हवलदार सवराज सिंह ने चुगली घर के नजदीक से रमेश कुमार और बिट्टू कुमार को 38 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
एंटी नारकोटिक सैल के एएसआई तेजा सिंह ने बाबा भाई गुरदास डेरे के पास से गांव ठुठियावाली वासी सुखप्रीत सिंह को 4 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफतार किया।
सीआईए स्टाफ की एएसआई स्वर्ण कौर ने लल्लुआना रोड़ से विशाल कुमार उर्फ शैली को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफतार किया। थाना सिटी-2 के हवलदार गगनदीप सिंह ने ओवरब्रिज के नीचे से सधा सुख से 75 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए। थाना सिटी-2 के एएसआई बलवीर सिंह ने नेहरू कालेज की बैक साइड क्षेत्र से उपजिंदर सिंह व पुशविंदर सिंह को 60 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ काबू किया।
इधर सीआईए स्टाफ के एएसआई बंत सिंह ने खालसा हाई स्कूल ग्राउंड से जुआ खेल रहे मोहित कुमार,ज्ञान चंद,रिंकू सिंह,सकिंदर महांतो, विनोद महांतो,हरपाल,अमनदीप सिंह,बलवीर सिंह को काबू करते उनके पास से 14 हजार 260 रुपये की नगदी बरामद की गई।
थाना झुनीर के हवलदार हरप्रीत सिंह ने गांव फता मालोका के बस स्टैंड से जुआ खेल रहे जसकरण सिंह,गुरदेव सिंह,जग्गा राम,जगतार सिंह,गुरप्रीत सिंह,जगदेव सिंह,जसप्रीत सिंह और पाल सिंह को काबू कर उनके पास से 10 हजार 230 रुपये की नगदी बरामद की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।