Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने श्री दमदमा साहिब में हुए नतमस्तक, बाढ़ पीड़ितों की भलाई के लिए की अरदास

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेका। उन्होंने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की भलाई के लिए प्रार्थना की और कहा कि आप सरकार लोगों के साथ खड़ी है। इस बीच आप नेता राजवीर सिंह ढिल्लों ने उनका विरोध किया जिससे राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई।

    Hero Image
    आप पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसौदिया तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक हुए

    संवाद सूत्र, तलवंडी साबो। आप पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक हुए। इस अवसर पर तलवंडी साबो से विधायक प्रो. बलजिंदर कौर भी उनके साथ थी।

    इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की भलाई और सरबत के भले की अरदास करने के लिए तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंचे हैं।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार पंजाब के लोगों के साथ पूरी तरह से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

    आपदा की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता गांव-गांव जाकर लोगों तक राशन, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता उदयवीर सिंह जगा राम तीर्थ, जत्थेदार दर्शन सिंह जगा राम तीर्थ, गुरप्रीत कौर चेयरमैन मार्केट कमेटी रामा मंडी, सरपंच जसविंदर कौर चौधरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरजीत सरां, डॉ. सुखदेव सिंह पार्षद, गुरप्रीत सिंह कीपा पार्षद, तरसेम कुमार सिंगला ब्लाक अध्यक्ष, कुलवंत सिंह, बलविंदर सिंह गिल, अमरदीप सिंह दिख, गगनदीप सिंह बहनीवाल, रेशम सिंह जैलदार, चमकौर सिंह, सोनी सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

    उधर, दूसरी तरफ जब प्रभारी मनीष सिसोदिया तख्त साहिब में माथा टेकने जा रहे थे, तो तलवंडी साबो निवासी आप नेता राजवीर सिंह ढिल्लों ने मनीष सिसोदिया का विरोध करना शुरू कर दिया।

    आप कार्यकर्ताओं ने राजवीर सिंह ढिल्लों से बहस शुरू कर दी, लेकिन मनीष सिसोदिया ने ढिल्लों से बात करनी चाही और कहा कि पार्टी के नेता होते हुए बाप भी हमारा विरोध कर रहे हैं यह कहते हुए सिसोदिया आगे बढ़ गए।

    इस बात की चर्चा हर तरफ फैल गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राजवीर सिंह ढिल्लों कभी हलके की विधायक प्रो. बलजिंदर कौर के करीबी माने जाते थे, लेकिन अब उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है।