Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीवी की मौत के बाद जीजा 16 साल की साली को ले गया घर और फिर...

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2016 12:17 PM (IST)

    एक व्‍यक्ति अपनी नाबालिग सााली को बहाना बनाकर घर ले गया अौर फिर उसे बंधक बनाकर कई दिनों तक दुष्‍कर्म करता रहा। बाद में लड़की किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर भागी।

    जेएनएन, बठिंडा। जिले के एक गांव में एक व्यक्ति पत्नी की मौत के बाद अपनी 16 साल की साली पर बुरी नीयत रखने लगा। एक दिन वह किशोरी को बहाना बनकार अपने घर ले गया। वहां उसने लड़की को बंधकर बना लिया ओर उससे चार दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। लड़की किसी तरह जीजा के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने शिकायत दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना जिले के गांव कोटबख्तू की है। पुलिस को दी शिकायत में लडकी ने बताया कि उसके ताया की बेटी की शादी गांव कोटबख्तू के अमनदीप सिंह से हुई थी। बहन की कुछ समय पहले अचानक मौत हो गई। इसके बाद जीजा अमनदीप का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया।

    पढ़ें : 12 साल का बच्चा सुबह सो कर उठा तो पिता की हालत देख रह गया सन्न

    लड़की ने बताया कि पांच दिन पहले जीजा अमनदीप सिंह उसके घर आया। इसके बाद वह घर वालों से बहाना बनाकर कर उसे बहला-फुसला अपने साथ पहले गांव कोटबख्तू ले गया। उसके बाद वह वहां से उसे कालियांवाली के गांव तारुयाना ले गया। वहां उसने एक कमरे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।

    पढ़ें : छात्रा से ड्राइवर करता था छेड़छाड़, मां कहती है उससे शादी कर ल

    लड़की ने बताया कि वहां आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और चार दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। वह विरोध करती रही लेकिन वह नही माना और उसे धमकी देकर हवस का शिकार बनाता रहा। इसी बीच मौका पाकर किशोरी वहां से भाग गई अौर किसी तरह अपने घर पहुंची। घर आकर उसने परिवार वालों को जीजा की करतूत के बारे में बताया।

    पढ़ें : मायके गई थी पत्नी, वापस आई तो पति की करतूत जान उड़ गए होश

    इसके बाद परिजनों के साथ जाकर पुलिस में शिकायत दी। पीडि़त लड़की और उसके परिवार का कहना है कि अभी तक पुलिस ने न तो पीडि़ता का मेडिकल करवाया है और न ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोई कार्रवाई की है। दूसरी अोर, जांच अधिकारी एएसआइ बुध सिंह का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
    पढ़ें : यौन शोषण के 'दलदल' में पीयू, छात्राओं का आरोप-शिक्षक करते हैं ऐसी बातें...