Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेठानी किसी आैर के साथ भाग गई तो जेठ ने देवरानी की कर दी हत्‍या

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 01:42 PM (IST)

    एक व्‍यक्ति की पत्‍नी किसी और के साथ भाग गई। उसे शक था कि उसे छोटे भाई की पत्‍नी ने भगाया था। इसी कारण उसने उसकी हत्‍या कर दी।

    जेठानी किसी आैर के साथ भाग गई तो जेठ ने देवरानी की कर दी हत्‍या

    जेएनएन, बठिंडा। शहर के परसराम नगर क्षेत्र में एक व्‍यक्ति की दूसरी पत्‍नी घर से भाग गई तो उसने अपने छोटे भाई की पत्‍नी की हत्‍या कर दी। उसकी पत्‍नी उसके बच्‍चों को साथ लेकर अपने प्रेमी के सा‍थ भाग गई। इउसे शक था कि उसके छोटे भाई की पत्‍नी ने उसे भगाने में मदद की है। उसने इस संबंध में छोटे भाई की पत्‍‍नी यानि अपनी पत्‍नी की देवरानी से पूछा तो विवाद हो गया। इस पर उसने देवरानी की हत्‍या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, परसराम नगर क्षेत्र में रहने वाली परमजीत कौर ने करीब डेढ़ साल पहले अपने जेठ की पत्नी को दो बच्चियों समेत किसी के साथ भगा दिया था। उसी बात की रंजिश निकालने के लिए गांव तुगवाली निवासी उसके जेठ हरभजन सिंह उर्फ भजन उर्फ काका ने परमजीत की निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हरभजन ने लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ वार कर उसने महिला की हत्या की थी।

    यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, पुलिस ने चार जोड़ों को रंगेहाथ पकड़ा

    कनाल कालोनी थाना के एसएचओ कुलविंदर सिंह ने बताया कि परमजीत कौर के पति बलदेव सिंह की मौत के हो गई थी और वह अपने घर में अकेली रह रही थी। परमजीत और बलदेव दोनों की यह दूसरी शादी थी। बलदेव की पहली शादी से एक बेटा संदीप है, जो अपने मामा के पास रहता है। परमजीत की पहली शादी से एक बेटी वीरपाल कौर है। उसकी शादी हो चुकी है।

    एसएचओ ने बताया कि करीब 17 साल पहले हरभजन सिंह की पहली पत्नी का देहांत हो गया। उसके बाद उसने भी दूसरी शादी कर ली। इससे उसकी आठ व सात साल की दो बेटियां हुईं। हरभजन वो नशा करने का आदी है। हरभजन की पत्नी परमजीत के संपर्क में आई, तो उसने अपनी समस्या उसे बताई। आरोप है कि करीब डेढ़ साल पहले परमजीत ने हरभजन की दूसरी पत्नी को बेटियों समेत किसी व्यक्ति के साथ भगा दिया।

    यह भी पढ़ें: पत्‍नी ने हनी ट्रैप में फंसाकर पति को कराया गिरफ्तार, धोखा देकर करता था शादियां

    इसके बाद से हरभजन परेशान रहने लगा। वह आए दिन परमजीत के पास आकर अपनी पत्नी तथा बेटियों को वापस लाने के लिए कहता था। बताया जाता है कि परमजीत उसे कहती थी कि पत्नी का सौदा उसने डेढ़ लाख रुपये में आगे कर दिया है। वह डेढ़ लाख रुपये लेकर आ जाए तो ही वह उसे वापस ला सकती है। सोमवार शाम को भी हरभजन गांव से परमजीत के पास आया। उस समय भी दोनों के बीच काफी गर्मा गर्मी हुई।

    अपने बयान में हरभजन ने बताया कि वह गांव से यह तय करके आया था कि यदि परमजीत ने उसकी बात न मानी तो उसका काम तमाम कर देगा। परमजीत से कहासुनी के बाद वह लौट गया। इसके बाद वह रात साढ़े आठ बजे फिर वहां आ गया। वह रात भर परसराम नगर में घूमता रहा। उसे पता था कि परमजीत के किरायेदार तड़के पांच बजे ही बाहरी दरवाजा खोल कर काम पर चले जाते हैं।

    हरभजन ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे जैसे ही किरायेदार महिला ने दरवाजा खोला, बाहर घूम रहा हरभजन अंदर घुस गया। ऊपर छत पर पहुंचते ही उसने लोहे की पाइप से चारपाई पर सो रही परमजीत के सिर पर असंख्य वार कर डाले। उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने कई जगहों पर छापे मारे और अाखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।