Bathinda News: वाहन चोर गैंग का फरार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा, आठ बाइकें भी हुईं बरामद
पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने फरार चल रहे वाहन चोर गिराेह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस ने चोरी के आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने कुछ समय पहले गैंग के अन्य सदस्यों काे गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तीन वाहन बरामद किए थे जबकि गिरोह का पांचवा सदस्य फरार चल रहा था।

बठिंडा, जागरण संवाददाता: थाना सिविल लाइन पुलिस ने फरार चल रहे वाहन चोर गिराेह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस ने चोरी के आठ मोटरसाइकिल बरामद किए। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पूछताछ कर और खुलासे किए जा सके।
थाना सिविल लाइन पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि 12 अपैल 2023 को थाना सिविल लाइन में वाहन चोर गिराेह के सदस्य अवतार सिंह उर्फ भारी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी, छिंदरपाल सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव कुतबगढ़ भाटा जिला फिरोजपुर, संदीप सिंह निवासी गांव गजनीवाला हाल गांव घांग कलां जिला फाजिल्का और सतिंदर सिंह उर्फ गोल्ड़ी निवासी फिरोजपुर पर वाहन चोरी करने का मामला दर्ज किया था।
गैंग के चार सदस्यों को पहले ही कर लिया था गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त लोगों ने गिरोह बना रखा है, जोकि बठिंडा शहर में आकर वाहन चोरी करते है और उन्हें आगे बेच देते है। पुलिस ने कुछ समय पहले आरोपित अवतार सिंह उर्फ भारी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी, संदीप सिंह और सतिंदर सिंह उर्फ गोल्ड़ी काे गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तीन वाहन बरामद किए थे, जबकि गिरोह का पांचवा सदस्य आरोपित छिंदरपाल सिंह उर्फ बब्बू फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने आरोपित छिंदरपाल सिंह उर्फ बब्बू को बीते दिनों गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी के आठ ओर मोटरसाइकिल बरामद किए।
यह भी पढ़ें:- Bathinda News: पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों पर कसी नकेल, दो महिलाओं सहित 16 गिरफ्तार; NDPS के तहत केस दर्ज
पुलिस ने 11 वाहन किए बरामद
इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि अब उक्त लोगों से कुल 11 वाहन बरामद किए जा चुके है, जिसमें दो बुलेट मोटरसाइकिल, 5 सप्लैड़र मोटरसाइकिल, 2 बजाज पलटीना मोटरसाइकिल, एक एचएफ डिलेक्स मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।