Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के तीन साथी गिरफ्तार, विदेश में बैठे आकाओं ने बदमाशों को सौंपी थी ये जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 12:47 PM (IST)

    पंजाब की एजीटीएफ और बठिंडा पुलिस व राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका में बैठे गोल्डी बराड़ गैंग के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इन्हें दूसरी गैंग के बदमाशों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। सभी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका में मौजूद गोल्डी बराड़ गैंग के तीन साथी गिरफ्तार

    एएनआई, बठिंडा। पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने राजस्थान पुलिस और बठिंडा जिला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका में मौजूद गोल्डी बराड़ गैंग के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें विदेशी आकाओं द्वारा दूसरी गैंग के सदस्यों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। इनके पास से दो पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। इस बाबत आगे की जांच जारी है और संभावना है कि इनके पास से और अधिक जानकारी मिले।

    खबर अपडेट की जा रही है...