Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाठिंडा में धोखे से जमीन अपने नाम करवाकर की 15 लाख की ठगी, 2 महिलाओं सहित 7 पर मामला दर्ज

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    बठिंडा के गांव लेलेवाला में एक व्यक्ति से जमीन की रजिस्ट्री कराकर 15 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत 7 लोगों को नामजद किया है। आरोपियों पर मिलीभगत कर पीड़ित को विश्वास में लेकर जमीन हड़पने और लड़की गोद देने का झूठा वादा करने का आरोप है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    धोखे से जमीन अपने नाम करवाकर की 15 लाख की ठगी

    जागरण संवाददाता ,बठिंडा। जिले के गांव लेलेवाला निवासी एक व्यक्ति को अपने विश्वास में लेकर उसकी जमीन की रजिस्टरी अपने नाम पर करवाकर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना तलवंडी साबो पुलिस ने दो महिलाओं समेत 7 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को शिकायत देकर गुरजंट सिंह निवासी गांव लेलेवाला ने बताया कि आरोपित बिक्रमजीत सिंह निवासी गांव लेलेवाला, बलजिंदर सिंह, केवल सिंह निवासी गांव शेखपुरा, हरजिंदर कौर, गुरजंट सिंह निवासी गांव लेलेवाला, प्रीती कौर व जगमीत सिंह निवासी गांव जोधपुर पाखर ने आपस में मिलकर एक सोची समझी साजिश के तहत पहले पीड़ित को अपने विश्वास में लिया और उसके बाद गोदना में की आड़ में उसकी मलकीयत वाली दो एकड़ जमीन की रजिस्टरी अपने नाम पर करवा ली।

    वहीं लड़का गोद देने की बात कहकर लड़की का गोदनाम तैयार करवाकर उसे रजिस्टर्ड करवा दिया, जबकि उसकी जमीन आगे किसी ओर को बेचकर उसे हासिल करीब 15 लाख रुपये उक्त आरोपित खुद ही खुर्द-बुर्द करेंगे और उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।